सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार जानवरों की लड़ाई दिखाई जाती है, उन्हीं जानवरों में एक जानवर है सांप, वैसे तो सांप काफी विषैला जानवर होता है। वैसे तो सभी लोग सांप से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं, पर सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप तथा बिल्ली की लड़ाई दिखाई गई है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि किंग कोबरा बिल्ली क्यों दसवीं की कोशिश कर रहा है मगर बिल्ली मौसी पहले से जैसे तैयार बैठी थी पहले तो दोनों के बीच में नोकझोंक होती है, जो कि देखने में काफी मजेदार लग रहा है, जैसे ही किंग कोबरा बिल्ली के ऊपर हमला करता है बिल्ली कोबरा से बिल्कुल नहीं डरती उसका मुकाबला करती है और अंत में सांप को बिल्ली से इतना डर लगता है कि वह मैदान छोड़कर चला जाता है। इस वीडियो की समय अवधि 15 सेकंड की है।
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर @Susanta Nanda IFS ने शेयर किया है, वैसे तो इस वीडियो में सांप ने सबका दिल दहला दिया है इस वीडियो को अभी तक 17 हजार लोगों ने देखा तथा 1500 से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया, वही काफी लोगों ने इस वीडियो के बारे में हमें सेक्शन में जाकर बढ़ाई भी की।
Never underestimate the determination pic.twitter.com/tzBWyaWL8C
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 8, 2021