वैसे तो सोशल मीडिया पर एक से एक डांस देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखने के बाद हर इंसान यही सोचता है कि काश मैं भी इस तरह डांस कर पाती है l
परंतु अभी सोशल मीडिया पर है कैसा डांस वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर व्यक्ति एकाएक डर सा जा रहा हैl
वायरल वीडियो किसी समारोह का लग रहा है, जिसमें काफी लोग बैठे हैं उस प्रोग्राम को देख रहे हैं तथा स्टेज पर किसी महिला का प्रोग्राम शुरू होने वाला है l जैसे ही स्टेज पर मौजूद हारमोनियम बजाने वाला अपनी पोजीशन लेता है, तभी वह महिला अपने हाथ में माइक को लेकर गाना गाते हुए इतना तेजी से डांस करना शुरू कर दी है, कि वह जिधर जिधर जाती है लोगों को लगता है कहीं वह उस पर ही ना गिर जाए l
वैसे तो उस महिला का बैलेंस बहुत अच्छा है, पर वहां मौजूद हर आदमी उस डांस को डांस की दृष्टि से कम डर के मारी ज्यादा दिख रहा है l
इस आश्चर्यजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर planetpicxs नाम के अकाउंट पर शेयर गया किया गया है l इसे काफी लोगों ने देखा और पसंद भी किया इसी के संग ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर डर वाला इमोजीस बनाकर सेंड किया, तो वहीं कुछ लोगों ने रोने वाला भी इमोजी बनाकर सेड किया ल
View this post on Instagram