50 पशु पक्षियों की आवाज निकाल कर, इस क्यूट से बच्चे ने किया सबको अचंभित, वीडियो वायरल

VIRAL CUTE BABY

कहते हैं ना प्रतिभा जगह तथा उम्र देख कर नहीं आती, पहले जमाने की अपेक्षाकृत आज के जमाने के बच्चों के पास प्रतिभाओं की भरमार है, किस उम्र में बच्चे पहले सही तरीके से बोल नहीं पाते थे आज उसी उम्र के बच्चे बढ़िया सा बढ़िया गाना गाते हैं, सोशल मीडिया पर आज का एक छोटे से बच्चे का हुनर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रतिभा कही पर भी मिल सकती है 

वायरल वीडियो किसी सरकारी स्कूल का है, यहां पर दिखाया गया है कि एक यहां पर दिखाया गया है कि एक क्लास रूम में जहां कई बच्चे बैठे हुए हैं उन्हीं के बीच एक बच्चा जिसकी उम्र शायद 5 से 6 साल की होगी, उसकी मैडम तरह-तरह के जानवरों तेरे नाम ले रही है, जैसे शेर हाथी बकरी या मुर्गा, वह बच्चा बहुत सुंदर तरीके से उस जानवरों की आवाज निकाल रहा है, वाकई उस बच्चे की यह कला काफी सराहनीय है।

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल पर Pride of Borderline ने शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 1. 7 करोड लोगों ने देखा वही 500000 लोगों ने पसंद किया, वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस बच्चे की इस कला की वाहवाही की। तथा यह भी कहा कि यह तो बड़ा होकर हंड्रेड परसेंट मिमिक्री कलाकार बनेगा।

देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top