चार दोस्तों संग पहली डेट पर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड तो प्रेमिका ने प्रेमी को भुला उसके दोस्त को ही बना लिया ‘बॉयफ्रेंड’

चार दोस्तों संग पहली डेट पर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड

एक 28 साल की लड़की पैगी बायरन का वीडियो आजकल टिक टॉक पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस लड़की ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर डाला है, जिसमें उसने अपनी पहली डेट के बारे में बताया है जोकि बहुत ही बोरिंग था लेकिन बाद में काफी एक्साइटिंग हो गया। इस वीडियो में उस लड़की ने बताया है कि किस तरह से उसकी पहली डेट खराब होते होते अच्छी हो गई।

पहली डेट पर बॉयफ्रेंड पहुंचा चार दोस्तों संग, गर्लफ्रेंड हो गई हैरान :

वायरल वीडियो में पैगी ने बताया है कि उसकी पहली डेट उसका बॉयफ्रेंड अपने चार दोस्तों संग पहुंचा और उनसे उसका इंट्रोडक्शन करवाया। यह पैगी के लिए काफी आश्चर्यजनक था कि कोई कैसे अपनी डेट पर और वह भी पहली डेट पर दोस्तों को साथ लेकर आ सकता है।

सच्ची आपबीती का वायरल वीडियो :

वायरल वीडियो अमेरिकी मूल के पैगी की सच्ची आप बीती है। उसके साथ जो भी घटा उसने अपनी बात एक वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया है। उसने अपनी रियल लाइफ को शेयर किया है ।इस वीडियो में अपनी फीलिंग को लोगों के साथ साझा किया है जो कि वायरल हो गया है।

फर्स्ट डेट से पहले की मुलाकात :

जिस लड़की के साथ पहले की पैगी की फर्स्ट डेट थी उस लड़के से पैगी की मुलाकात कुछ समय पहले एक क्लब में हुई थी तभी दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर दे दिया था दोनों एक दूसरे के प्रति काफी अट्रैक्ट हुए थे। इसके बाद से दोनों ही फोन पर डेटिंग करते थे और आखिरकार उन्होंने रियल डेट करना डिसाइड किया।

आखिर क्या हुआ डिनर डेट पर?:

आखिरकार उन्होंने एक डिनर डेट तय कर ही लिया पैगी बायरन इस डेट को लेकर बहुत ही ज्यादा रोमांचित थी लेकिन जैसे ही उसने डिनर डेट पर अपने बॉयफ्रेंड को उसके चार दोस्तों के साथ देखा तो वह काफी हतोत्साहित हुई।
पैगी के बॉयफ्रेंड ने उसकी सुंदरता की तारीफ की और फिर उसे अपने दोस्तों से मिलवाया टैगी को यह सब काफी बोरिंग लगा लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसने नोटिस किया कि उसके बॉयफ्रेंड के चार दोस्तों में से एक के लिए उसने कुछ फीलिंग महसूस की और उसने बॉयफ्रेंड के उसी दोस्त को अपना बॉयफ्रेंड बना लिया।

पैगी की फिर कभी नहीं हुई मुलाकात , उस पहले बॉयफ्रेंड से:

पैगी की मुलाकात उस पहले बॉयफ्रेंड से फिर कभी नहीं हुई और उसके दोस्त के साथ ही पैगी डेटिंग शुरू कर दी।

टिक टॉक पोस्ट पर लाखों और प्रतिक्रियाएं:

पैगी थे इस वायरल वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और लोगों द्वारा प्रतिक्रियाएं भी दी जा रही हैं।
एक व्यूअर ने तो कहा है कि पैगी को अपने उस पहले बॉयफ्रेंड का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उसने उसके मन माफिक बॉयफ्रेंड से उसे मिलाने में मदद की।

एक यूजर ने लिखा है की वह लड़का कैसे अपनी पहली डेट पर पूरी टिंडर ग्रुप के साथ आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top