लडके को कच्चा बादाम गाने पर डांस करना पड़ गया भारी, हो गए भारी बेइज्जती

kacha badam dance pada gaya bhari

वैसे तो आजकल की बच्चों को पढ़ाई के सिवा जो भी काम कहो वह बहुत ही अच्छे ढंग से कर लेते हैं, पर जैसे ही पढ़ाई की बात आती है उन्हें 10 तरह के बहाने याद आने लगती हैं , जिसकी वजह से अक्सर मां-बाप उसके उज्जवल भविष्य के बारे में कल्पना करके परेशान होते रहते हैं, कहीं बार वो उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं‌ , परंतु जब बात आगे नहीं संभलती नजर आती तो वह कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए । सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वीडियो बाप तथा के बेटे के बीच का वायरल हो रहा है ।

बेटा कर रहा था डांस आ गए पापा हो गया बुरा हाल 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा बड़ी मस्ती से कच्चा बादाम गाना लगाकर बेड के ऊपर खड़े होकर नाच रहा है ,परंतु उसे जरा सा भी इस बात का एहसास नहीं है कि उसके इस मस्ती के मूड के दौरान उसके रूम का दरवाजा ओपन रह गया है ।जब वह नाच रहा होता है तभी उसके पिताजी आ जाते हैं और एक डंडे से उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं और कहते हैं यह सब काम करने के लिए तुम्हारे पास समय है ,पढ़ाई लिखाई के लिए नहीं ,पढ़ लिखकर तुम बड़े आदमी बनोगे यह सब से नहीं । बच्चे के मस्ती के बीच उसकी पिताजी से पिटाई तो होती है पर देखने वालों को यह वीडियो देखकर काफी हंसी आ रही है।

भारी पड़ा कच्चा बादाम डांस वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर chota-villanandvillan-333 नाम के अकाउंट पर देख सकते हैं। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा 5 लाख के ऊपर  लोगों ने पसंद किया वह काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा”बहुत सही बड़ा मजा आया”वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हंसते हुए रोने वाला इमोजी बनाकर सेंड किया

देखें वीडियो 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top