बॉलीवुड की सबसे नशेडी अभिनेत्रियाँ, जो बिना नशा किये एक दिन भी नहीं रह सकती है |

बॉलीवुड अभिनेत्रियां जहा फिल्मो में कई तरह के बेहतरीन रोल अदा करती है, जिससे सभी लोग प्रभावित होते है, लेकन असल जिंदगी में इनका किरदार जरुरी नहीं है, की वैसा ही हो। आज हम आपको बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हे शराब और सिगरेट पीते हुए पार्टियों में देखा जाता है।

शराब और सिगरेट को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है लेकिन इंडस्ट्री में इसे फैशन माना जाता है। 

मनीषा कोइराला:

मनीषा कोइराला बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है। मनीषा कोइराला ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वह नशे की लत का शिकार हो गईं। उन्हें अक्सर शराब के नशे में पार्टियों से निकलते हुए स्पॉट किया गया है।

NN

अमीषा पटेल:

फिल्म कहो ना प्यार से बड़े पर्दे पर सुपरहिट हुई अमीषा पटेल भी इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है, जो सिगरेट और शराब का सेवन करती है। इनका फ़िल्मी करियर इतना लम्बा नहीं रहा है लेकिन इन्होने कई हिट फिल्मे दी है। अक्सर उन्हें पार्टिज में नशे में देखा जाता है।

FR

कंगना रनौत:

कंगना रनौत को हर कोई जानता है, इनके बड़बोलेपन से सभी वकिफ है। यह भी सिगरेट और शराब की लत लग चुकी है। उन्हें कई बार असल जिंदगी के साथ-साथ फिल्मों में भी शराब और सिगरेट पीते हुए देखा गया है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है की एक वक्त वह शराब, ड्रग्स और सिगरेट के नशे की आदि हो चुकी थी

JDKKZ

रानी मुखर्जी:

रानी मुखर्जी को आप शानदार एक्टिंग के लिए जानते है, लेकिन रानी मुखर्जी को सिगेरट पीने की बुरी लत है। उन्होंने बताया की वो सिगरेट पीने को अपनी पाचन क्रिया में सहायक मानती हैं। इसलिए वह ऐसा करती है।

करीना कपूर:

करीना कपूर भी एक सफल अभिनेत्री है, जो इस तरह की लत से अछूती नहीं रही है, वह भी शराब और सिगरेट का सेवन करती है।

SX

विद्या बालन:

विद्या बालन को वर्सेटाइल एक्ट्रेस माना जाता है। इन्होने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। लेकिन आपको बता दे की विद्या बालन को भी शराब की बुरी लत है और अक्सर पार्टियों में इन्हे शराब के नशे में देखा गया है।

X

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top