सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित आए दिन कई वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कुछ तो हंसी मजाक के होते हैं तो कुछ हैरानी भरे हरकतों के, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कई वीडियो क्लिप्स को मिलाकर एक बड़े वीडियो का रूप दिया गया है, इस वीडियो में जानवरों के संग जो मजेदार मजेदार घटनाएं घटी है उन्हें यह दिखाया गया है.
जहां इसमें कई वीडियोस के क्लिप दिखाए गए हैं उसी में एक क्लिप दिखाया गया है कि यह बिल्ली पेड़ की तरफ देख रही है और पेड़ की डाल पर एक बंदर बैठकर उस बिल्ली के चारों तरफ घूम रहा है और बिल्ली चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पा रही है, वहीं एक अन्य क्लिप में यह भी दिखाया गया है कि एक बकरी को पेड़ पर लगे हरी पत्तियों का खाने का मन कर रहा है, पर वह पेड़ की पत्ती तक नहीं पहुंच पा रही तभी उसने एक जुगाड़ लगाया और सामने खड़ी बहस के पीठ पर चढ़ गई और आराम से उस पेड़ पर लगी पत्तियों को खाने लगी,
एक अन्य ग्रुप में यह दिखाया है कि जमीन पर एक गिरगिट ऐसे ही बैठा हुआ है तभी सामने से उसे एक शाम बिक जाता है और गिरगिट इतनी तेजी से भागता है कि यासीन वाकई हंसी दिलाने लायक है, एक अन्य ग्रुप में यह दिखाया है कि यह कुत्ता धूप मैं बैठकर धूप सेक रहा है तभी पीछे से आकर एक कौवा उसके पूछ को मुंह में दबाता है और कुत्ता घबराकर तेजी से भागता है, इस तरह से इस 7 मिनट 37 सेकंड के वीडियो में काफी जानवरों के मजेदार मजेदार छोटू को दिखाया गया है. ल
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब पर Anokhe Secret ने शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 3300000 लोगों ने देखा तथा 52 हजार लोगों ने पसंद की।
वही काफी लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” इस वीडियो को देख वाकई बहुत मजा आ गया ” एक अन्य यूजर ने लिखा “ब्यूटीफुल स्टोरी ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी बनाकर सेंड की