बिल्ली के खाने के डिब्बे में से निकला कुछ ऐसा कि खरीदार हो गया दंग, फिर

billi ka khana

कुत्ते पालते हैं तो उसके खाने-पीने का भी खूब ध्यान रखते हैं और इसी मद्देनजर उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उसे क्वालिटी वाला खाना खिलाते हैं। लंदन के एक शख्स ने अपने बिल्लियों का पूरा ध्यान रखते हुए उसके लिए सबसे अच्छा पैकेट फूड लाकर खिलाते थे। मगर हाल ही में उन्होंने जब खाने के पैकेट दुकान से लेकर आए तो उन्हें एक ऐसी वस्तु नजर आए जिसे देखकर वह दंग रह गए।

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार एक शख्स ने हाल ही में साउथ लंदन की दुकान से पुरिना गोर्मेट नाम का खाना अपने पालतू बिल्लियों को लेकर घर आए। शख्स ने अपने नाम का खुलासा किए बिना बताया कि उनके पास दो बिल्लियां है लिलिपुट और गोलिएथ। शख्स की बिल्लियों यह खाना काफी पसंद करते था लेकिन जैसे ही उन्होंने खाने के पैकेट को खोला तो उनके अंदर मौजूद विचित्र चीज देखकर वे और उनकी गर्लफ्रेंड काफी हैरान रह गए।

डिब्बे में दिखा कैमरा और ट्रांसमीटर

शख्स ने बताया जब उनकी गर्लफ्रेंड ने डिब्बे को खोला और उसके अंदर उसे एक छोटा कैमरा और ट्रांसमीटर मिला। दोनों के तो होश ही उड़ गए दोनों ने इस बात का अंदाजा लगाने लगे कि आखिर बिल्ली के डिब्बे पर कैमरे लगाने का क्या मतलब है। शख्स ने बताया कि उसने एक लोकल कोआपरेटिव स्टोर वेलकम से यह खाने का डिब्बा खरीदा था। जब उसने दुकानदार को बताया तो वह खुद भी काफी हैरान रह गया और उसने कहा कि उसको से इस बात का कोई अंदाजा नहीं है।

शख्स ने अंदाजा लगाया कि या तो यह किसी ग्राहक की हरकत है जो जानबूझकर मस्ती करने के लिए ऐसा किया, या फिर दुकान में अपनी तरफ से कैमरा लगाया, जिससे वह स्टॉप पर नजर रख सकें। या फिर बिल्ली का खाना बनाने वाली कंपनी ने ही ऐसा किया हो फिलहाल शख्स को इस बात का पता नहीं चला कि आखिर इस कैमरे के पीछे क्या राज है?

आपके अनुसार क्या हो सकता है कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top