सोशल मीडिया पर जहां जानवरों के काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, उन्हीं में कुत्ते तथा बिल्लियों के भी काफी अच्छे-अच्छे और मजेदार वीडियो क्लिप्स भी देखने को मिलते हैं। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिल रहा है जैसे कई छोटे-छोटे क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है, और इनमें कुत्ते तथा बिल्ली की बहुत प्यारी प्यारी हरकतों को दिखाया गया है।
वायरल वीडियो के शुरुआत में दिखाया गया है कि एक्वेरियम बाहर ऊपर से बिल्ली बड़े ध्यान से उसमें की मछली को देख रही होती है एकाएक उसे पकड़ने की चाहत में वह एक्वेरियम के संग नीचे गिर जाती है, वहीं एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि कुत्ता घर के अंदर एक लड़की के साथ फुटबॉल खेल रहा है और कुत्ता गोलकीपर का रोल प्ले कर रहा है,
वह लड़की सामने खड़ी होकर फुटबॉल मारने के समय एकाएक फुटबॉल के बजाय अपना चप्पल फेकती है, और वह कुत्ता उस चप्पल को भी लपक कर पकड़ लेता है, वहीं एक अन्य क्लिप में दिखाया है कि एक बाउल में पानी है और उसके नीचे एक हड्डी कुत्ता उस हड्डी को पाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है पर बाद में पता चलता है कि वहां कोई हड्डी नहीं है बल्कि हड्डी की जैसी एक पेंटिंग है, इस तरह इस वीडियो में काफी मजेदार मजेदार कुत्ते तथा बिल्लियों से संबंधित क्लिप्स है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब ने शेयर किया है, इसे अभी तक 16 लाख से ज्यादा व्यूवर्स चुके हैं, वही 15,000 से ज्यादा लोगों ने देखा तथा अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा” वाकई या वीडियो काफी मजेदार है ” वही एक अन्य यूज़र ने भी लिखा ” बिल्ली और सच में बहुत क्यूट सुंदर और मजेदार होती है ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में मस्ती तथा हार्ट शेप के इमोजी सेंड किए हैं।