दुनिया के सबसे लंबे कुत्ते की मौत, Guinness World Records में नाम था दर्ज, Height जानकर उड़ जायेंगे आपके होश ।

freddy & cleary stonman

फ्रेडी की मौते से दुखी है उसकी मालकिन क्लैरी स्टोनमैन

its guardian

ब्रिटेन (Britain) की पूर्व फैशन मॉडल क्लैरी स्टोनमैन (Claire Stoneman) ने फ्रेडी को बहुत ही प्यार से पाला था. फ्रेडी की उम्र साढ़े आठ साल थी. फ्रेडी की मालकिन क्लैरी स्टोनमैन ने कहा कि वह मेरी जिंदगी और खुशी था. फ्रेडी मेरा हॉर्ट डैन था. वह पूरी दुनिया को प्यार करता था. वह दुनिया का सबसे लंबा डॉग ही नहीं दिल का भी बड़ा था.दुनिया के सबसे लंबे कुत्ते (World Tallest Dog) फ्रेडी (Freddy) की मौत हो गई है. फ्रेडी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्जा था. जिसकी पिछले पैरों पर खड़े होने पर फ्रेडी की लंबाई 7 फीट 5 इंच हो जाती थी.

दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता (World Tallest Dog) फ्रेडी (Freddy) अब इस दुनिया में नहीं रहा. फ्रेडी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्जा था. फ्रेडी ग्रेट डैन (Great Dane) नस्ल का कुत्ता था, जिसकी पिछले पैरों पर खड़े होने पर लंबाई 7 फीट 5 इंच हो जाती थी.

क्लैरी स्टोनमैन ने बताया पुरे परिवार के सालाना खर्च से कई गुना अधिक था उसका एक सप्ताह का खर्च 

इतनी थी फ्रेडी की डाइट

freddy

इस कुत्ते की मालकिन क्लैरी ने बताया कि फ्रेडी के 1 हफ्ते के खाने पर करीब 1 लाख रुपये खर्च होते थे, जो क्लैरी के पूरे घर के सालाना राशन के खर्च से कई गुना ज्यादा है. फ्रेडी खाने में भुने हुआ चिकन और पीनट बटर के साथ टोस्ट खाना पसंद करता था.

फ्रेडी ने फाड़ दिए थे 23 सोफे

क्लैरी ने बताया कि फ्रेडी को जमीन पर बैठना या लेटना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. यही वजह है कि उसने 23 से ज्यादा सोफे फाड़ दिए थे. फ्रेडी को बेड और सोफे पर सोना पसंद था. उन्होंने आगे कहा कि मैं और फ्रेडी मां और बच्चे की तरह एक साथ लिपट कर सोते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top