ये है आधुनिक माँ, मोबाइल के चक्कर में भूल गयी बच्चा, अपने ही बच्चे को गोद में लिए छान मारा पूरा घर, देखे विडियो

bhulakkadi mahila

नहीं देखी होगी इतनी भुलक्कड़ महिला,  अपने ही बच्चे को गोद में लिए छान मारा पूरा घर, देखे विडियो I

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि, हम कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें भूल जाते हैं, जो कि ठीक हमारे सामने होती है I लेकिन उसको हम ढूंढ ही नहीं पाते हैं, जैसे कि घर में हमारे चश्मा हमारे सिर के ऊपर ही लगा रहता है I लेकिन उसके लिए हम पूरा घर छान मारते हैं I इसी तरह की एक घटना हम आपको आज बताने जा रहे हैं जिसका सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हो रहा है I इसमें आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बच्चे को ही भूल जाती है I

इस विडियो को देखना काफी हैरान करने वाला होता है, आप अभी तक अपने घर में सिर्फ उन चीजों को भूलने जो हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में काम आती है I लेकिन आज इस महिला को देखने के बाद पता चलेगा कि लोग बच्चे तक को भी भूल जाते हैं I इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए हैं और उसे पूरा घर ढूंढते रहे है I

मोबाइल चलाने में भूली अपना बच्चा I

यह सब एक मोबाइल के चक्कर में होता है, इसके कारण ऐसी गलती कर बैठती है जिससे कि वह सभी के हंसी का पात्र बन रही है I वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला फोन चला रही होती है और उसकी गोद में उसका बच्चा होता है I इसके बाद अचानक उसे अपने बच्चे की याद आती है, जिसे वह पूरे घर में ढूंढने लगती है I यहा मोबाइल चलाने के चक्कर में भूल जाती है कि बच्चा अपनी गोद में लिया हुआ है और  मोबाइल चला रही थी I

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला मोबाइल चलाने में इतनी मशगूल हो जाती है कि वह भूल जाती है कि बच्चा उसकी गोद में ही है I वह अपने पैर से वॉकर को आगे-पीछे करती दिखाई दे रही है, मोबाइल के चक्कर में महिला को लगता है कि बच्चा वॉकर में है I इसके बाद जब वह वॉकर में देखती है तो उसे बच्चा नहीं दिखता है,  उसके बाद उसको वह ढूँढना शुरू करती है I इसके बाद वह मोबाइल सोफे पर रखकर बच्चे को पूरे घर में ढूंढने लगती है, लेकिन उसके बाद वह अपने हाथो में ही देखकर चोंक जाती है ी

दोस्तों यह विडियो काफी हेरान करने वाला है, इसको आप भी यहा पर देख सकते है I और अपने कमेंट इसमे दे सकते है I

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top