नहीं देखी होगी इतनी भुलक्कड़ महिला, अपने ही बच्चे को गोद में लिए छान मारा पूरा घर, देखे विडियो I
दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि, हम कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें भूल जाते हैं, जो कि ठीक हमारे सामने होती है I लेकिन उसको हम ढूंढ ही नहीं पाते हैं, जैसे कि घर में हमारे चश्मा हमारे सिर के ऊपर ही लगा रहता है I लेकिन उसके लिए हम पूरा घर छान मारते हैं I इसी तरह की एक घटना हम आपको आज बताने जा रहे हैं जिसका सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हो रहा है I इसमें आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बच्चे को ही भूल जाती है I
इस विडियो को देखना काफी हैरान करने वाला होता है, आप अभी तक अपने घर में सिर्फ उन चीजों को भूलने जो हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में काम आती है I लेकिन आज इस महिला को देखने के बाद पता चलेगा कि लोग बच्चे तक को भी भूल जाते हैं I इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए हैं और उसे पूरा घर ढूंढते रहे है I
मोबाइल चलाने में भूली अपना बच्चा I
यह सब एक मोबाइल के चक्कर में होता है, इसके कारण ऐसी गलती कर बैठती है जिससे कि वह सभी के हंसी का पात्र बन रही है I वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला फोन चला रही होती है और उसकी गोद में उसका बच्चा होता है I इसके बाद अचानक उसे अपने बच्चे की याद आती है, जिसे वह पूरे घर में ढूंढने लगती है I यहा मोबाइल चलाने के चक्कर में भूल जाती है कि बच्चा अपनी गोद में लिया हुआ है और मोबाइल चला रही थी I
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला मोबाइल चलाने में इतनी मशगूल हो जाती है कि वह भूल जाती है कि बच्चा उसकी गोद में ही है I वह अपने पैर से वॉकर को आगे-पीछे करती दिखाई दे रही है, मोबाइल के चक्कर में महिला को लगता है कि बच्चा वॉकर में है I इसके बाद जब वह वॉकर में देखती है तो उसे बच्चा नहीं दिखता है, उसके बाद उसको वह ढूँढना शुरू करती है I इसके बाद वह मोबाइल सोफे पर रखकर बच्चे को पूरे घर में ढूंढने लगती है, लेकिन उसके बाद वह अपने हाथो में ही देखकर चोंक जाती है ी
अब तक चश्मा, रुमाल, बटुआ, चाबी ही रखकर भूल जाते थे पर अब तो #MobilePhone के चक्कर मे बच्चे भी… 😅#MobileMenace & #Parenting. pic.twitter.com/g2fZhVJHUP
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 26, 2022
दोस्तों यह विडियो काफी हेरान करने वाला है, इसको आप भी यहा पर देख सकते है I और अपने कमेंट इसमे दे सकते है I