गाने के बाद डांस में भी मचाये तहलका, कांचा बादाम के सिंगर भुबन- वीडियो

kancha badam

मूंगफली विक्रेता भुबन ने सूट बूट पहन, किया कच्चा बादाम गाने का सिग्नेचर स्टेप

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि किसी भी व्यक्ति को रातों-रात स्टार बना सकता है। ठीक ऐसा ही हुआ पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ, जो कि मूंगफली बेच कर अपना गुजारा करते थे और एक ही रात में वह सुपरस्टार बन गए हैं।

इनके द्वारा गाया हुआ गाना कच्चा बादाम इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेड कर रहा है और बड़े बड़े सुपरस्टार भी इनके गाने पर डांस करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी जिनमें उर्वशी रौतेला, गुरमीत चौधरी, देबीना, जन्नत जुबेर और कई अन्य लोग भी शामिल है। जिन्होंने कच्चा बादाम पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस गाने को गाने वाले भुबन बड्याकर ने भी अपने गाने पर रील्स बनाए हैं और वह इन दिनों काफी ज्यादा वायरल चल रहा है। इस वीडियो में वह अपने सिग्नेचर स्टेप को फॉलो करते हुए, अन्य लोगों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को नील भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और इसे अभी तक 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

आपको यह जानकर काफी हैरानी हो गई कि जिस म्यूजिक कंपनी ने इस गाने को रिकॉर्ड करवाया था, उन्होंने इन्हें एक भी रुपए नहीं दिए थे लेकिन म्यूजिक के बढ़ते हुए डिमांड को देखकर और लोगों के कहने पर उन्हें तीन लाख का चेक दिया गया।

इस गाने पर अभी तक लाखों लोगों ने रील्स बनाकर अपलोड कर दिए हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसकी वजह से भुबन बड्याकर की पॉपुलैरिटी भी आसमान छू रही है। आप भी इस वीडियो को एक बार देखे और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top