भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज को इसको अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3-0 से श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवर में 148/4 रन बनाकर सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
रोहित और इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड
रोहित शर्मा लगातार 12 मैच T20 जीतकर अफगानिस्तान टीम की बराबरी कर ली है इससे पहले रोहित शर्मा 11 मैच लगातार जीते थे. यही नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने लगातार सीरीज जितने के साथ साथ 12 मैच लगातार जित के विश्व रिकॉर्ड के सूचि में अपना नाम दाखिल कर लिया है हलाकि अभी अफगानिस्तान की टीम भी लगातार 12 मुकाबले जीती है।
That’s that from the final T20I.#TeamIndia win by 6 wickets to complete a clean sweep 3-0 against Sri Lanka.
Scorecard – https://t.co/gD2UmwjsDF #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/er1AQY6FmL
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच बने श्रेयस अय्यर
श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहा युवा बल्लेबाज श्रेयश अय्यर का 3 मैचों में 204 बनाये , जहाँ उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 74 रन का रहा था। और खाश बात यह है की तीनो मैचों में वह नाबाद रहे। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने 3-0 से श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया । जहाँ पहले मैच को 62 रन , दूसरे मैच को 7 विकेट और तीसरे मैच को 6 विकेट जीत हासिल की । मैच में श्रेयस को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाज़ा गया ।
Man of the Match ✅
Man of the Series ✅How good was @ShreyasIyer15 in this series 👏👏@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/654OhvNlTa
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
ये खिलाडियों की भी जागी किस्मत
अम्बुजा अटूट जोड़ी अवार्ड
अम्बुजा अटूट जोड़ी अवॉर्ड श्रीलंका के शनाका और करुणारत्ने को दिया गया । जहाँ एक लाख की राशि प्रदान की गई ।
dream11 गेम चेंजर ऑफ द मैच
श्रीलंका के कप्तान शनाका को dream11 गेम चेंजर ऑफ द मैच के वार्ड से नवाजा गया ।जहां शनाका ने 38 गेंद पर 73 नाबाद रन बनाये ।
हुंडई अल्काजार ग्रैंड सिक्सेस ऑफ द मैच
शनाका को हुंडई अल्काजार ग्रैंड सिक्सेस ऑफ द मैच का अवार्ड से नवाजा गया । जहां शनाका ने मैच में 2 छक्के जड़े।
रोहित को बेस्ट कॅप्टन के रूप में मन जा रहा है ।