इंसानों की तरह कसरत करता दिखा भालू, वायरल हुआ वीडियो

viral video

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, इसमें इंसानों के संग जानवरों के भी वीडियो वायरल होते हैं, जानवरों में कुछ तो जानवर आपस में लड़ाई करते नजर आते हैं या फिर दोस्ती और प्यार से भी एक संग रहते नजर आते हैं, सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसा ही भालू से संबंधित वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद जहां हैरानी हो रही है वहां काफी हंसी भी आ रही है l

आजकल की भागमभाग लाइफ में, जहां हर व्यक्ति अपने काम के लिए कहीं किसी से पिछड़ ना जाये,आगे बढ़ने की चाह में हमेशा भागता ही रह रहा है , उसके पास इतना समय का अभाव है कि वह समय पर खा पा रहा है ना सो पा रहा है, जब जो मिला खाली रहा है इस वजह से उसके शरीर पर उसका असर दिखने लग रहा है, समय से पहले उसके शरीर पर उम्र की भी लकीरें दिखने लग रहा है, इस परिस्थिति से उबरने के लिए उसने व्यायाम शुरू किया है, व्यायाम के भी कई रूप होते हैं, कुछ व्यक्ति साइकिलिंग करता है तो कुछ वॉक करता है तो कुछ जिम को ज्वाइन करता है, अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें भी भालू पर कुछ इसी का असर दिख रहा है,।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक भालू एक आदमी की सहायता से लगातार पुशअप करता नजर आ रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद जहां भालू की व्यायाम के प्रति जागरूकता नजर आ रही है वही काफी हंसी भी आ रही है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम के साइड kind-animals ने शेयर किया है, जिसे करीब 122000 लोगों ने देखा है, पसंद किया है तथा अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top