भाई गा रहा था गाना, दूसरी तरफ बहन ने जो किया जीत लिया सभी का दिल, वीडियो वायरल

viral video

भाई ने मचाया तहलका , बहन ने दिया पूरा साथ जीता सबका दिल

सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार बच्चे की क्यूट क्यूट से हरकतें दिखाई जाती है, या फिर उनके कोई विशेष गुण, आजकल वीडियो में तो बच्चे इतना सुंदर डांस करते हैं या गाना गाते हैं कि देखकर काफी आश्चर्य होता है, की यह जनरेशन हमसे कितनी आगे निकल चुकी है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दो भाई-बहन शिवांशु मेहता तथा शगुन मेहता गाना गा रहे हैं,

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि भाई एक भजन को बड़ी तल्लीनता से ढोलक बजाकर गा रहा है, वहां बैठे उसकी बहन भी सारे वर्ड्स को फेस एक्सप्रेशन के संग गा रही है, सच उस बच्ची का हाव-भाव इतना प्यारा है कि वह सब का दिल लूट ले रही है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब ने शेयर किया है, इस वीडियो की समय अवधि 3 मिनट है, इसको अभी तक लगभग तीन लाख लोगों ने देखा है तथा वही 10000 लोगों ने पसंद किया है और काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, एक यूजर ने कहा ” भगवान इन दोनों भाई बहनों की जोड़ी बनाए रखें ” वहीं एक अन्य युवक ने भी कहा ” बहुत सुंदर भजन इन दोनों बच्चों ने गाया ईश्वर इस पर कृपा बनाए रखें ” इस तरह से काफी लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया और प्रतिक्रिया भी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top