सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े काफी वीडियोस वायरल होती रहती हैं, सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म में जहां पर जिन लोगो को अपनी कला निखारने का स्टेज नहीं मिला था यहां पर रिल्स तथा वीडियो बनाकर अपलोड कर अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे भी लोगों को डांस करना तथा देखना दोनों ही पसंद होता है, अतः जैसे ही कोई डांस वीडियो वायरल होता है लोग उसे ज्यादा से ज्यादा देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक डांस जिसे एक भाभी जी ने किया है उनकी अदाओं तथा लटके-झटके को हम देख सकते हैं।
वायरल वीडियो एक छत का है जहां पानी बरस रहा है और उस बारिश में भी कर भाभी जी ने बेहद मस्त डांस किया है, भाभी जी ने पारंपरिक लाल रंग की साड़ी पहनकर एकदम हॉट लग रही है, उनका डांस लोगों को घायल कर रहा है, भीगते हुए पानी में उनका डांस करना ऐसा लग रहा है जैसे वह पानी में आग लगा रही है,, उनके गजब के एक्प्रेशन लोगों को घायल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो को टिक टॉक विगो वीडियो के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, इस वीडियो को अभी तक तिरालिस हजार से ज्यादा लोगों ने देखा, वह काफी लोगों ने कमेंट किया, वैसे तो इस वीडियो में अलग-अलग भाभियों की डांस देखने को मिल रहे हैं तथा हर डांस लोगों को घायल कर रहा है, इस डांस को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा ” जान लेकर ही मानेंगे क्या ” वही दूसरे लूजर में लिखा ” पानी में आग लगाने की अदा कोई आपसे सीखे ” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में भाभी के हॉटनेस तथा डांस की बढ़ाई की