इंटरनेट ने ऐसा अपना दौर चलाया है कि हर कोई इससे जुड़ा रहता है और अपने पसंद के वीडियो देखता रहता है। आजकल तो डांस के दीवाने ऐसे हो चुके हैं कि सोशल मीडिया पर आप एक से बढ़कर एक डांसर से मिलेंगे तो एक से बढ़कर एक डांस स्टेप देखेंगे। इन डांस वीडियो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन भी खूब हो जाता है और डांसरों को लोगों के बीच एक अच्छी पहचान मिल जाती है। आजकल ऐसा ही एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पायल चौधरी नाम की भाभी जी ने ऐसा डांस किया है कि अब डांस को देखकर ही दीवानी हो जाएंगे।
बॉलीवुड के गाने “सजन की दीवानी” पर भाभी जी ने किया लाजवाब डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं भाभी जी जिन्होंने लोअर टीशर्ट पहन रखा है। बारिश का मौसम है और उसी बारिश में खड़े होकर बॉलीवुड का बेहद ही मशहूर गाना “सजन की दीवानी” पर डांस करते हुए नजर आ रही है। आप देख सकते हैं इस खूबसूरत से गाने पर भाभी जी का लाजवाब डांस एक्सप्रेशन और चेहरे की स्माइल जो दिल जीत ले रही है। वाकई में इनका डांस ऐसा है कि जिससे लोग दीवाने होते चले जा रहे हैं और इनके डांस वीडियो को देख कर आहें भर रहे हैं कमाल का डांस खूबसूरत एक्सप्रेशन और लाजवाब मुस्कान ने दिल जीत लिया।
सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो खूब छा गया है जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है, उन्होंने कोई तामझाम नहीं किया है केवल सिंपल लुक में भी अपने डांस का ऐसा कमाल दिखाया कि हर कोई प्रभावित हो रहा है। जिसे यूट्यूब अकाउंट pic share official पर शेयर किया गया है। इस लाजवाब डांस का लोग खूब लुफ्त उठा रहे हैं । जिसे 56k आ चुके हैं और लोग इस पर जबरदस्त तारीफ किए जा रहे हैं। जिसमें भाभी जी ने अपने डांस का ऐसा कमाल दिखाया कि लोग देखते ही रह जा रहे हैं।