सोशल मीडिया पर आए दिन ढेरों वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन अगर डांस वीडियो की बात की जाती है तो यह काफी ज्यादा देखने को मिल जाते हैं। काफी बेहतरीन खूबसूरत और लाजवाब डांस वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में छाए रहते हैं फिर वह बॉलीवुड के गाना हरियाणवी में हो या पंजाबी हो कोई भी गाना लोग झुमकर डांस करते हैं और वीडियो बनाकर शेयर करते हैं। कुछ तो सोशल मीडिया के माध्यम से ही मशहूर हो चुके हैं। ऐसे में भाभी हो या भैया सभी अपने डांस का कमाल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी गाने पर भैया ने अपने डांस का ऐसा कमाल दिखाया कि घूंघट निकाले बैठी भाभी से बिल्कुल रहा ही न गया। वह भी पहुंची डांस करने और दिया भैया जी का बखूबी साथ और मचाया भैया के साथ डांस से तहलका।
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं गांव में कोई कार्यक्रम चल रहा है। जहां पर पूरा मंच लगा हुआ है और टेंट से एक खाली बड़े मैदान को घेरा गया है। जहां लोगों की जबरदस्त भीड़ है और इसी कार्यक्रम में एक मंच के ऊपर हारमोनियम बजाते हुए एक शख्स गाना गा रहे हैं। जिनके गाने पर भैया ने अपने जबरदस्त ऐसे ठुमके लगाएग कि घूंघट निकाले बैठी भाभी से तो रहा ही नहीं गया वह भी पहुंची और भैया के साथ स्टेज पर अपने ठुमको का जलवा दिखाने लगी। आप देख सकते हैं दोनों के डांस को देखा और भी लड़के बैठे बैठे मचल गए और वह भी वहां पहुंचे और भैया के साथ जबरदस्त ठुमका लगाते भाभी को देने लगे टक्कर, भाभी ने भी अपने शानदार डांस इस सब को फेल करती नजर आई ।भैया जी भी वहां पर अपने बेहतरीन डांस का कमाल दिखाया कमर तो उन्होंने ऐसे ही लक्ष्य है जैसे कोई एक्ट्रेस हो लाजवाब डांस से दिल जीत लिया।
भैया के डांस से भरा यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है और लोगों के व्यूज आने के साथ ही लगातार कमेंट भी आ रहे हैं और भैया के ठुमको की तारीफ की जा रही है।