वैसे तो बच्चे के भरण-पोषण की जिम्मेदारी एक मां के पास होती है, परन्तु बच्चे को जन्म देते मां का हुआ निधन, पिता ने निभाया मां का हर फर्जबच्चे के भविष्य के निर्माण में माता और पिता दोनों का हाथ होता है, जहां मां बच्चों में संस्कार भर्ती है, वही पिता बाहर की दुनिया समाज के बारे में उसे जानकारी देता है। ताकि वह समाज में अपनी नाम तथा प्रतिष्ठा बना सकें। पर नियति कुछ लोगों के संग अजीब अजीब खेल खेलती है, कुछ बच्चे मां के प्यार से वंचित रह जाते हैं तो कुछ बच्चे पिता के साए से।
पर अभी हम जिस घटना के बारे में बात कर रहे हैं, उसमें एक बच्चे की मां ने उस बच्चे को जैसे ही पैदा किया उसका निधन हो गया।
परंतु उस बच्चे के पिता ने उस बच्चे के लालन पोषण में जरा सी भी कमी नहीं की उसने उस बच्चे की मां की तरह ही लालन पोषण किया, उस बाप और बेटे के प्यार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो को आईपीएस अधिकारी अविनाश शरण जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं।
अविनाश शरण ने बताया कि एक शख्स जिसकी पत्नी का निधन हो गया है और उसका बच्चा नवजात है, पिता अकेला शख्स है जो वह बच्चे का ख्याल रख सकता है अतः वह अपने बच्चे को अपने संग अपने कॉलेज ले जाता है, जहां वह बच्चों को पढ़ाता है। इस वजह से उस कॉलेज मे उस शख्स को काफी सम्मान मिलती है, इतना सब होने के बाद ऐसा ही प्रतीत होता है कि वह व्यक्ति एक अच्छा शिक्षक होने के साथ ही साथ वह एक अच्छा पिता भी है।
शायद यही वजह है कि गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता