सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहां पर लोग प्रसिद्ध होने के लिए तरह-तरह के रील्स तथा वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं, तथा इसी माध्यम से रातों-रात प्रसिद्धि की सीढ़ी पर चढ़ जा रहे हैं। सोशल मीडिया पे आजकल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बौने परिवार को मस्ती करते दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है, की एक लड़की जिसमें येलो कलर का टीशर्ट तथा येलो पेंट डाला हुआ है, और उसका साथ दे रहा है एक लड़का, शायद उसका पति है जिसने नीले रंग की शर्ट तथा नीले रंग की ही पेंट डाली है, उन दोनों के बीच उनकी मम्मा ने भी पीले रंग की साड़ी पहनकर, मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं तथा बैकग्राउंड में गाना बज रहा है मुड़ मुड़ के ना देख, और इन तीनों व्यक्तियों की लंबाई सामान्य व्यक्ति किसी अपेक्षाकृत काफी कम है, परंतु तीनों के मस्ती में कहीं भी कमी नहीं नजर आ रही है।
इस मस्ती भरे वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर chotechotepatipatni ने शेयर किया है, इस गाने को गाया है नेहा कक्कर तथा टोनी कक्कर ने, इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया है वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” शायद उन दोनों के बीच उनकी मम्मा का मूड नहीं है डांस करने का ” वही दूसरे यूजर ने लिखा” कितनी प्यारे लग रही है यह ” वही काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में उनकी डांस की बढ़ाई तथा उनके ग्रुप को प्यार भरा संदेश दिया।
View this post on Instagram