बारहसिंघा का शिकार करना चाह रहे थे शिकारी तभी अचानक हुआ ऐसा, लोग बोले जैसे को तैसा

viral video

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ नया वीडियो वायरल हुआ ही करता है। कभी-कभी कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद आपके मुंह से कोई ना कोई एक कहावत उस पर निकल ही आएगी। कभी कोई वीडियो किसी कहावत को यथार्थ करते हुई नजर आ जाता है।

ऐसा ही एक कहावत आपने भी सुना होगा जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल पाओगे और इस कहावत पर इन दिनों एक वीडियो बिल्कुल सटीक बैठता है। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि एक शिकारी बंदूक लेकर शिकार करने के लिए जंगल जाता है। इस दौरान उसकी नजर बारहसिंघा हिरण पर पड़ती है और वह उसका शिकार करने की कोशिश करता है। लेकिन तभी बारहसिंघा भी उस शिकारी को देखता है और बड़ी तेज रफ्तार से दौड़ते हुए शिकारी के ऊपर चढ़ जाता है। जिससे वह जमीन पर गिरता है और उसे चोट लगती है, जिससे वह कराहने लगता है।

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिस पर 44000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लाइक के साथ इस वीडियो को रिट्वीट भी किया जा रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स ने अपने कमेंट भी दर्ज करवाएं हैं।

एक यूजर ने बारहसिंघा की तारीफ करते हुए लिखा अच्छा काम किया हिरण ने, तो दूसरे यूजर ने लिखा- मैं बहुत खुश हूं, यज्ञ देख कर कि तुम्हारे पास काफी शक्ति हिरण। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऊपरवाला आपके कर्म को देखता है और अच्छे बुरे के अनुसार ही फल देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top