आजकल के बच्चे पुराने समय के बच्चों के अपेक्षाकृत काफी ज्यादा प्रतिभावान होने लगे है। सोशल मीडिया पर वैसे तो छोटे बच्चों के काफी वीडियो जाते ही रहते हैं, उसी संखला में अभी एक छोटी सी बच्ची का एक प्रतिभा से भरा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद बड़े से बड़े लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं।
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि यह किसी स्कूल के वार्षिक समारोह का या गणतंत्र दिवस का समारोह होगा, जिसमें शायद रंगारंग कार्यक्रम का प्रोग्राम चल रहा है, उसी दौरान एक छोटी सी बच्ची पियानो पर जन गण मन इतनी शालीनता तथा इतनी तन्मयता से बजा रही है, कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग ताली बजा रहे हैं तो भी उसकी तळीनता जरा सी भी भंग नहीं हो रही है। बच्चे की इतनी अच्छी प्रतिभा को देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया ने यूट्यूब पर DOKAL BHART ने शेयर किया है, इसे खरीद 15000 लोगों ने देखा वही 300 लोगों ने पसंद किया तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” वाह क्या बात है भगवान इस बच्ची पर कृपा बनाए रखें ” वहीं अन्य यूजर ने लिखा ” जय हिंद वंदे मातरम भारत माता की जय” इस प्रकार काफी यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में क्यूट वाओ,अमेजिंग ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हुए उस लड़की की प्रतिभा को बढ़ावा दिया।