इस बन्दर का तो मजा है भाई, देखे वीडियो

bandar

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं जिसमें के कुछ को देखने के बाद काफी हंसी आती है, और फिर अगर वीडियो बंदर से संबंधित हो तो हंसी आना स्वाभाविक है।कई बार बंदर ऐसी हरकतें करते हैं कि आपका कीमती से कीमती सामान नष्ट हो जाता है, तो कई बार ऐसी कि हंसते हंसते आदमी लोटपोट हो जाता है।

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही बंदर से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विदेशों में से कई वीडियो क्लिप्स को जोड़कर एक वीडियो बनाया गया है जिसमें बंदर के अजीब अजीब से हरकतों को कैद किया है।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक आदमी समुद्र के किनारे नहा रहा है तो बंदर जाकर उसका चड्डी उतार देता है, वही दूसरे क्लिप में दिखाया गया है कि एक बंदर एक लड़की का टीशर्ट उतारने की कोशिश कर रहा है, एक अन्य में दिखाया है कि बंदर लड़की के कपड़े के अंदर घुस जाता है, वहीं एक अन्य बंदर को फ्रिज में से सामान निकाल कर जाते हुए दिखाया है, तो एक अन्य वीडियो में बच्चे के हाथ से कोल्ड ड्रिंक की बोतल छीनते भी दिखाया है ।

इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट से Planet Earth India नामों के अकाउंट पर शेयर किया गया है, इस वीडियो को अभी तक 4700000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं तथा 23 हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हैं, वाकई इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि दिन बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top