बन्दर के बच्चे ने बत्तख के बच्चे के साथ किया अजीब हरकत, वायरल हुआ वीडियो

viral video

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, इंसानों के साथ-साथ कई बार जानवरों की भी वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जहां कई बार इस वीडियो को देखने पर हंसी आती है वहीं कई बार काफी आश्चर्य भी होता है, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो बंदर तथा भटक के संग का दिखाया गया है,।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदर जिसके आसपास कई बत्तख मौजूद है, बंदर एक दम तक के बच्चों के साथ मां जैसा व्यवहार कर रही है, कभी वह उसके संग खेल रही है कभी उसके चोंच में अपनी उंगली को फंसा रही है, कभी बत्तख बंदर के गाल को खींच रहा है तो कभी उसकी स्किन को अपनी तरफ खींच रहा है, उन दोनों के बीच का प्यार एकदम हम इंसान के मां और बच्चे के बीच के प्यार की तरह दिख रहा है ।
इस वीडियो को देखने के बाद एकदम अंदर से मातृत्व की भावना आती है, ल

फिलहाल यह बंदर तथा बतख के बीच की दोस्ती का वीडियो इंस्टाग्राम ने kind – animals साइट पर शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक लगभग इस वीडियो को अभी तक लगभग 700000 व्यूवर्स मिल चुके हैं, वही काफी लोगों ने पसंद किया है और लगभग 10000 लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, जिसमें अधिकतर लोगों ने उन दोनों के प्यार को अद्भुत बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top