सोशल मीडिया पर आए दिन बंदर से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते है, कई वीडियो में तो बंदर क्यूट क्यूट से हरकत करते हैं कि बहुत प्यारे लगते है, वहीं कहीं बार बंदरों की शरारत भरे वीडियोस भी वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद काफी हंसी आती है, वैसे भी बंदर को एक शरारती जानवर माना जाता है वह जंगल के सारे जानवरों के संग शरारत करता है, वायरल वीडियो में बंदर का एक ऐसा ही शरारत भरा हरकत दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक जगह पर एक बकरा है तभी वहां उसके सामने एक बंदर आ जाता है, बस फिर क्या था बंदर बकरे की सींग को पकड़कर झूला झूले लगता है, बंदर की हरकत सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग काफी इंजॉय कर रहे हैं।
इस वीडियो की समय अवधि 9 सेकंड है, इसे सोशल मीडिया ट्विटर पर @DoctorAjayita नाम के युवक ने शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 26 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा तथा दो हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है,।
वही काफी लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बंदर तो वाकई बड़ा शैतान है ” वही एक आने यूजर ने लिखा ” बंदर का स्वैग वाकई देखने लायक है ” वही काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स पर मजेदार मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर की है।
“You are late, Monkey.”
“Never mind, goat. Let’s go exploring!” https://t.co/RdkEL2fOoa pic.twitter.com/k2alr9NVU8— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) March 5, 2022