आज के समय में सोशल मीडिया पर “पुष्पा द राइज” फिल्म का नशा काफी तेजी से चल रहा है, इस फिल्म के डायलॉग तथा श्रीवल्ली गाने पर आम इंसान से लेकर सिलेब्रिटीज तक सोशल मीडिया पर रील्स तथा वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं, इस फिल्म के गाने तथा डायलॉग्स का नशा भारत मैं ही नहीं विदेशों में भी चढ़कर बोल रहा है। पर अब तो अति ही हो गई, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर इसी फिल्म के गाने श्रीवल्ली पर जबरदस्त डांस करता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है, एक बंदर खड़ा हुआ डांस कर रहा है तथा एक बंदर पीछे बैठा हुआ है, और बैकग्राउंड में पुष्पा द राइस फिल्म का श्रीवल्ली गाना बज रहा है, बंदर के डांस को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह की अल्लू अर्जुन की एकदम कॉपी कर रहा है।
इस वीडियो को देखने के बाद काफी हंसी आ रही है, इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर animals – lovers साइड पर अपलोड किया गया है, सोशल मीडिया पर अपलोड होते हैं इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा 86 हजार लोगों ने पसंद किया वही करीब 1000 लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा” सच मैंने आज तक इतना मजेदार वीडियो कभी नहीं देखा ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में मजाक वाले इमोजीस बनाकर सेंड की ल
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद आप क्या कहना चाहेंगे आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है।