सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, इसमें बंदर का भी काफी वीडियो वायरल होता है जिसमें कई बार तो उसकी क्यूट क्यूट सी हरकतें दिखाई जाती है और कई बार तो ऐसा वीडियो होता है कि देखने के बाद आदमी की हंसते-हंसते हालत खराब हो जाती है।
ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आदमी कई तरह के जादू दिखा रहा है और बंदर का हर जादू के संग एक अलग प्रतिक्रिया भी दिखाई पड़ रहा है।जैसे कि इस वीडियो में दिखाया है कि एक आदमी एक यूज एंड थ्रो गिलास में कुछ कंकड़ जैसा डालकर उसका ढक्कन लगाकर हिलाता है, फिर जब वह गिलास उस बंदर के सामने ले जाता है और खोलता है तो उसके अंदर कंकड़ नहीं होता।इस सारे जादू को देखकर अंदर एकाएक खिलखिला कर हंसने लगता है
, इसी में एक जगह है अभी दिखाया गया है कि एक बंदर खिड़की पर बैठा है और इस तरफ एक आदमी कुछ कागज जैसा दिखाकर बंदर का ध्यान भंग करने की कोशिश करता है इस सब के बाद बंदर गुस्से में आ जाता है। इसी में एक जादूगर अपने टैबलेट पर कभी मूंगफली को ले आता है तो कभी दूध भरे गिलास को, अपनी मनपसंद चीजों को पाकर बंदर काफी खुश होता है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब ने शेयर किया, जिसे करीब 8 करोड लोगों ने देखा तथा 1300000 लोगों ने पसंद किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” मुझे इसकी बुद्धिमता पर काफी आश्चर्य होता है ” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा, ” बंदर को जैसे ही अपने मनपसंद मूंगफली मिलते हैं उस समय उसका रिएक्शन काफी अच्छा लगा “