जब पहली बार आपका बाल कटा था तो क्या याद है आपको, वीडियो देखकर याद आया क्या ……..
सोशल मीडिया पर है दिन बच्चों से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार बच्चों की इतनी प्यारी प्यारी हरकतें होती हैं कि आदमी का दिल उन पर ही आ जाता है, ऐसी एक वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि जब किसी बच्चे का पहली बार बाल काटता है तो उसका क्या रिएक्शन होता है l
वायरल वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि जैसे ही एक बच्चा शीशे के सामने हेयर कट सलून में होता है, जैसे ही उसके बाल कट करने के लिए उसमें कॉमबिंग होती है वह बहुत खुश होता है, पर जैसे ही उस में कैसी लगती है वह चिल्लाने लगता है,, आने दो क्लिप में दिखाया गया है कि जब बच्चे पर बाल कटने से पहले पानी का स्प्रे किया जाता है तो वह खिल खिलाकर हंसता है।
बच्चे के रिएक्शन ने कमाल कर दिया
तो वही दूसरे बच्चे के फेस पर जब ब्रश चलाते हैं तो उसको गुदगुदी लगती है तो वह भी हंसता है, पर ज्यादातर वीडियो में बच्चों को लालच देने के लिए कभी टॉफी तो कभी मोबाइल का यूज किया गया है पर जैसे ही हेयरकट होता है वह चिल्लाने लगते हो, रियली पहली बार बाल कटाते समय काफी बच्चों के मजेदार मजेदार एक्सप्रेशन इस वीडियो में दिखाए गए हैं, l
इस वीडियो की समय अवधि 2 मिनट 53 सेकंड है, इसलिए अभी 2600000 लोगों ने देखा है तथा 13000 लोगों ने पसंद किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” सच बच्चों के ऐसे एक्सप्रेशन मैंने आज तक नहीं देखी ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” सच मुझे अपना बचपन याद आ गया ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में बच्चों के लिए हार्ड इमोजीस सेंड किए हैं l