यह मामला मध्यप्रेदश इंदौर का है, यहा कुछ दिन पहले ट्रैफिक लाइट पर मॉडल के डांस के बाद एक और डांस का मामला सामने आया है | जिसमे प्रदेश के छतरपुर के मंदिर में लड़की के अश्लील विडियो सामने आया है |
डांस की वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर बवाल मच गया है | बजरंगदल समेत कई हिंदू संगठन इस विडियो पर एतराज जाता रहे है | इसके साथ ही वह इस मामले में कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं |
इंदौर के बाद अब छतरपुर के इस #DanceVideo पर बबाल. जन टोरिआ मंदिर परिसर में नाच कर विडीओ वायरल करने पर हिंदू संगठनों ने एतराज किया शिकायत की @ABPNews @drnarottammisra #Dance #MP pic.twitter.com/ttF5McsZFW
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) September 26, 2021
इस विडियो में आप देख सकते है की, एक लडक मदिर में फ़िल्मी गाने पर डांस कर रही है और उसका विडियो भी बनाया जा रही है | वीडियो में युवती बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए विडियो बनवा रही है | उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वाइरल किया गया है | इसको लेकर बजरंगदल समेत कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति दर्ज की है |
इस मामले में डांस करने वाली लड़की से पहले ही मांफी मांगते हुए आगे किसी भी धार्मिक स्थल पर वीडियो ना शूट करने की बात कही है | जानकारी के मुताबिक वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है | जिसमे आरती साहू नाम की एक कंटेंट क्रिएटर ने मंदिर के गेट पर यह शॉर्ट वीडियो शूट किया है |
जिसमे मदिर के सामने लड़की भड़काऊ तरह से डांस करती नजर आ रही है | उसके बाद हिंदू संगठनों ने लड़की के डांस को अश्लील बताया और शिकायत पुलिस में की |
इस मामले में छतरपुर पुलिस के डीएसपी शशांक जैन ने बताया की बजरंग दल की ओर से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है |
वही उस लड़की ने न्यूज चैनल से बात करते हुए वीडियो को लेकर माफी मांग ली है | लड़की आरती साहू यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं और लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं, उसी के लिए उन्होंने अपना विडियो बनाया था |