मंदिर में फिल्मी गानों पर युवती के डांस पर बजरंग दल ने की कार्रवाई करने की मांग – देखे विडियो।

मंदिर में फिल्मी गानों पर युवती के डांस पर बजरंग दल ने की कार्रवाई करने की मांग

यह मामला मध्यप्रेदश इंदौर का है, यहा कुछ दिन पहले ट्रैफिक लाइट पर मॉडल के डांस के बाद एक और डांस का मामला सामने आया है | जिसमे प्रदेश के छतरपुर के मंदिर में लड़की के अश्लील विडियो सामने आया है |

मंदिर में फिल्मी गानों पर युवती के डांस पर बजरंग दल ने की कार्रवाई करने की मांग
डांस की वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर बवाल मच गया है | बजरंगदल समेत कई हिंदू संगठन इस विडियो पर एतराज जाता रहे है | इसके साथ ही वह इस मामले में कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं |

इस विडियो में आप देख सकते है की, एक लडक मदिर में फ़िल्मी गाने पर डांस कर रही है और उसका विडियो भी बनाया जा रही है | वीडियो में युवती बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए विडियो बनवा रही है | उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वाइरल किया गया है | इसको लेकर बजरंगदल समेत कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति दर्ज की है |

मंदिर में फिल्मी गानों पर युवती के डांस पर बजरंग दल ने की कार्रवाई करने की मांग

इस मामले में डांस करने वाली लड़की से पहले ही मांफी मांगते हुए आगे किसी भी धार्मिक स्थल पर वीडियो ना शूट करने की बात कही है | जानकारी के मुताबिक वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है | जिसमे आरती साहू नाम की एक कंटेंट क्रिएटर ने मंदिर के गेट पर यह शॉर्ट वीडियो शूट किया है |
जिसमे मदिर के सामने लड़की भड़काऊ तरह से डांस करती नजर आ रही है | उसके बाद हिंदू संगठनों ने लड़की के डांस को अश्लील बताया और शिकायत पुलिस में की |

इस मामले में छतरपुर पुलिस के डीएसपी शशांक जैन ने बताया की बजरंग दल की ओर से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है |
वही उस लड़की ने न्यूज चैनल से बात करते हुए वीडियो को लेकर माफी मांग ली है | लड़की आरती साहू यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं और लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं, उसी के लिए उन्होंने अपना विडियो बनाया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top