सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई जगहों पर उनकी क्यूट क्यूट सी हरकतें,तोतली जुबान में बातें या फिर कुछ ऐसी काम जो दिल को छू जाने वाली होती हैं दिखाया जाता है।
कहते हैं ना संस्कार बच्चों को घर से ही मिलता है, जैसा बच्चे अपने बड़ों को घर में करते देखते हैं वैसा ही वह अपने जीवन में अनुसरण भी करते हैं, बच्चों का भविष्य उनके संस्कार पर भी निर्भर करता है, सोशल मीडिया पर ऐसे ही संस्कार भरा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की गाय के बछड़े के पास जा रही है, शुरू में तो उसे गाय के पास जाने में डर लग रहा है, वह उसे छूने से भी डर रही है, पर थोड़ी देर के बाद वह अपनी संस्कार के अनुसार उस घर के पास हाथ जोड़कर खड़ी हो जाती है सच उसकी यह हरकत उसके परिवार के संस्कार के बारे में बताता है।
सोशल मीडिया पर या वीडियो यूट्यूब चैनल पर News Trend ने शेयर किया है, इस वीडियो की समय अवधि 59 सेकंड है, इस वीडियो को अभी तक 7. 5 हजार लोगों ने देखा है, वही 235 लोगों ने पसंद किया है, और काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” कितनी प्यारी बच्ची है ” वही एक अन्य यूजर ने लिखा ” भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखें ” यह वीडियो वाकई दिल को छू जाने वाला है।