योग को सारी दुनिया में पहचान देने वाले बाबा रामदेव से आगे निकली यह लड़की, किया सबको दंग
आज जहां सारी दुनिया में लोग अपनी व्यस्तता के कारण भागम भाग वाली जिंदगी जी रहे हैं, जो मिल रहा है खा रहे हैं, पी रहे है।कभी जंक फूड तो कभी ऑइली ,ऐसी परिस्थिति में अपने आप को फिट रखने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है।
व्यायाम भी कई तरीके का होता है कुछ लोग एक्सरसाइज करते हैं तो कुछ मॉर्निंग वॉक, इन्हीं सब चीजों में हेल्दी रहने के लिए सबसे अच्छा अगर कोई व्यायाम है तो वह है योगा। योग के माध्यम से हम हर प्रकार की बीमारियों से निजात पा सकते हैं।
सही मायने में योग को दुनिया में प्रसिद्धि दिलाने के लिए बाबा रामदेव का नाम सबसे आगे आता है, परंतु अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की योग करती दिख रही है, उसका योग देखने के बाद हर व्यक्ति को काफी हैरानी हो रही है, उस लड़की के हैरानी भरे वीडियो को देखने के बाद हर आदमी को बाबा रामदेव से ज्यादा अच्छा उसका योगा दिख रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की अपने ऊपरी हिस्से यानी की गर्दन को 180 डिग्री पर घुमा देती है। जैसे लगता है कि उस गर्दन में कोई हड्डी है ही नहीं, बल्कि वह लड़की किसी रबर का पुतला हो।
इस वायरल वीडियो की समय अवधि 15 सेकंड है, इस 15 सेकंड के वीडियो में लड़की ने जो कमाल किया है वह वाकई देखने लायक है।
इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर आईएएस अफसर दीपांशु काबरा ने साझा किया। वह भी लड़की की योग स्किल को देखकर काफी हैरान हुए थे।
आईएएस अधिकारी दीपांशु काबरा जी ने जब इस वीडियो को शेयर किया, तो कैप्शन दिया ” अविश्वसनीय लचीलापन किस भारतीय वंडर वूमेन में हड्डी है कि नहीं? इस बच्ची के लचीलापन से एक बात तो सिद्ध हो गई कि योग से मानव शरीर अपनी हर सीमा तोड़ सकता है।
Unbelievable Flexibility!
इस भारतीय #WonderWoman में हड्डियां हैं भी या नहीं? 😅इस बच्ची के लचीलेपन से एक बात तो सिद्ध हो गयी कि #योग से मानव शरीर अपनी हर सीमा तोड़ सकता है. pic.twitter.com/1BR8avyZnl
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 5, 2021
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे काफी लोग देख तथा पसंद कर रहे।