हम सभी अपने खान पान का सबसे ज्यादा ध्यान रखते है, ताकि हम स्वस्थ रहे और ज्यादा समय तक जीवित रहे और अपनी उम्र को बढ़ाये। इस मामले में सबसे ज्यादा ध्यान महिलाएं अपनी बॉडी और त्वचा का रखती है। इस काम में सबसे ज़्यादा परशानी मोटापा बढ़ने के कारण आती है । इसके लिए कई तरह डाइट को फॉलो किया जाता है। लेकिन आज हम आपको बताना चाहते है की ऐसी डाइट के कारण एक एक्ट्रेस की मोत हो चुकी है।
आपको बता दे की डाइट की वजह से एक अभिनेत्री को दुनिया को ही अलविदा कहना पड़ गया। इस डाइट का नाम कीटो डाइट है, जो काफी लोग इसको फॉलो करते है।
क्या होती है कीटो डाइट
यह एक हाई-फैट डाइट होती है। इस डाइट को लेते वक्त शरीर ऊर्जा के लिए पूरी तरह फैट पर ही निर्भर हो कर रह जाता है। इस डाइट में जहां कार्बोहाइड्रेट बहुत कम तो वहीं प्रोटीन नियंत्रित मात्रा में लेने की सलाह दी जाती है। कीटो डाइट में फैट ही एनर्जी देने का काम करता है, इससे शरीर की चर्बी धीरे-धीरे घटती जाती है।
आज हम आपको बताना चाहते है. की 27 साल की उम्र में बंगाली और बॉलीवुड एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी की मोत हो चुकी है। बताया जा रहा है की मिष्टी को काफी समय से किडनी की परेशानी थी, जिसके कारण उनकी किडनी फैल हो गयी। डॉक्टर द्वारा किडनी फेल होने की मुख्य वजह कीटो डाइट को बताया गया है।
कई बंगाली फिल्मों में कर चुकी थी काम
20 नवंबर 1992 को कोलकाता के बंगाली परिवार में जन्मी मिष्टी का नाम माता पिता ने इंद्राणी चक्रवर्ती रखा था। वे कई बंगाली फिल्मों में नज़र आई इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी डेब्यू किया जिसमे “लाइफ की तो लग गयी” में काम किया था। इसके अलावा वे साल 2013 में आई फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ के एक गाने में रजनीश दुग्गल के साथ थिरकती हुई दिखाई दी थी।
सेक्स रैकेट चलाने का भी लगा था आरोप
उन पर 2014 में देह व्यापार में काम करने का भी आरोप लगा था, उनके घर की तलाशी लेने पर पुलिस को कई तरह की सीडी और कैसेट्स भी बरमाद हुए थे। इसके साथ ही पुलिस ने आईएएस ऑफिसर के घर छापेमारी के दौरान भी मिष्टि को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। लेकिन आज वह हम लोगो के बिच नहीं रही है।