जानीमानी डांसर सपना चोधरी पर बुधवार को लखनऊ की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। उन पर आरोप लगाया गया की सपना चौधरी ने शो कैंसल करने और दर्शकों के पैसे न लौटाने का आरोप है। जिसके बाद उन पर एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर पुलिस को आदेश दिया है और उन्हें आने वाली सुनवाई में कोर्ट में पेश किया जाना है | इस मामले में कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने का कहा है, इसलिए उन्हें कोर्ट में हाजिर रहना बेहद जरूरी है।
आशियाना पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत
आपको बता दे की एफआईआर सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना पुलिस स्टेशन में साल 2018 में 14 अक्टूबर को लिखी गई थी। जिसका केस चल रहा था, उन पर आरोप लगाया गया था की, लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक का शो ऑर्गेनाइज किया था। इस मामले में सपना चौधरी के अलावा प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्यय जैसे नाम शामिल है |
शो के दोरान 300 रुपए में बिका था एक टिकट
इस मामले में बताया गया की सपना के इस शो के लिए दर्शकों ने 300-300 रुपए देकर इसकी टिकट खरीदी थी। सपना चौधरी के इस शो को देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे लेकिन जब 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आई तो दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद हालात काफी खराब हो गये |
इस वजह से शो को रखने वाले लोगो ने उनके खिलाफ कर्यवाही की थी |