कहते हैं इज्जत देना या पाना किसी को सिखाया नहीं जाता, यह तो दिल से होता है, इसी प्रकार देश भक्ति का नाटक करना भी संभव नहीं है यह जजबा भी दिल से निकलता है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक से एक देश भक्ति के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, अभी सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़का जिसकी पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से सुदृढ़ नहीं है, परंतु उसे आर्मी में भर्ती होना है, इस वजह से और गांव से शहर आता है, तथा एक नौकरी करता है इसके बाद प्रतिदिन 10 किलोमीटर दौड़ कर व अभ्यास करता है ताकि उसे 1 दिन आर्मी में अवश्य भर्ती प्राप्ति हो। वायरल वीडियो में दिखाया है कि वह जब एक दिन घर लौटते समय दौड़ कर जा रहा था तभी उसे रास्ते में फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी की नजर आते हैं,
जब उस लड़के की दौड़ने की वजह पूछते हैं तब वह लड़का अपने जीवन का उद्देश्य बताता है कि उसे 1 दिन आर्मी में भर्ती होना है इसी वजह से यह परिश्रम कर रहा है, यहां तक की फिल्म डायरेक्टर जब उन्हें डिनर पर आमंत्रित करता है तो भी वह अपने समय को बर्बाद ना करने की वजह से निमंत्रण को भी अस्वीकार कर देता है। वाकई इस लड़के की देशभक्ति का प्रेम वाकई सराहनीय है।
इस वीडियो को हम सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल पर Decode Trend ने शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 53000 लोगों ने देखा तथा वही 2000 लोगों ने पसंद ही की, वही काफी लोगों ने अपने प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” हर घर ऐसा उत्साही तथा प्रतिभाशाली बच्चे का पैदा होना जरूरी है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” वाकई इस लड़के का स्टैमिना काफी जाता है ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने उस लड़के की देशभक्ति तथा स्टैमिना की बढ़ाई की