अमिताभ बच्चन के घर फिर गूंजी किलकारी, घर आया नया मेहमान, आराध्या बनी दीदी

big b family

अमिताभ बच्चन के घर फिर गूंजी किलकारी, घर आया एक नन्हा मेहमान, आराध्या बंधी एक नए रिश्ते में

अमिताभ बच्चन किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं , वो बॉलीवुड के शहंशाह, तथा सदी के महानायक है, उनकी पत्नी जया बच्चन भी अपने समय की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं, उनका एक पुत्र है अभिषेक बच्चन तथा पुत्री श्वेता बच्चन, श्वेता बच्चन की शादी निखिल नंदा के संग हो चुकी है उनकी भी दो बच्चे हैं, वहीं अभिषेक बच्चन की शादी मशहूर अभिनेत्री तथा पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या बच्चन से हो चुकी है, उन दोनों की एक प्यारी सी बेटी है नाम है आराध्या बच्चन l

आराध्या बच्चन अपने परिवार की लाडली है, अभी सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रहा है कि अमिताभ बच्चन के घर एक नया मेहमान आया है, जो आराध्या बच्चन को दीदी कहकर बुलाएगा, जिसके संग आराध्या खेल भी सकेगी, समाचार के अनुसार उनके माता-पिता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं, इसी के संग लोगों को यह जिज्ञासा हुई की आखिर यह बच्चा कौन है?

अगर हम उस बच्चे की बात करें, जिसकी वजह से पूरा परिवार खुशी मना रहा है, वह और कोई नहीं अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना कपूर का बेटा है , नैना कपूर अभिनेता कुणाल कपूर की पत्नी है, वही नैना कपूर अभिषेक बच्चन की बहन भी है, उन्हीं के बेटे की वजह से उनका परिवार तथा उनके करीबी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हुई है जिसमें आराध्या बच्चन एक छोटे से बच्चे को अपनी गोद में लेकर बैठी हुई है, जो कि अभिषेक बच्चन की उनकी चचेरी बहन का बेटा है, इस बच्चे की आने के बाद पूरा परिवार खुशी के माहौल में डूबा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top