अनुष्का शर्मा ने अपनाया नया प्रोफेशन ( पेशा ), परिणाम देखकर विराट कोहली और वामिका को भी आ गई हंसी,
जब हम किसी कलाकार या सिलेब्रिटीज को पसंद करते हैं तो, उसकी पसंद तथा नापसंद, वह क्या खाते हैं कैसा उनका ड्रेस सेंस है हर चीज के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं, इन्हीं में एक कलाकार है अनुष्का शर्मा, जो कि एक अभिनेत्री के साथ भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली की पत्नी भी है, अब उन दोनों की एक बच्ची भी है, जिनका नाम है वामिका,।
अनुष्का शर्मा ने काफ़ी अच्छी-अच्छी फिल्में की है, पर अभी हम उनकी फिल्म की बात नहीं कर रहे थे, अभी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बहुत मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पेंटिंग करती नजर आ रही है,, उसकी पेंटिंग को देखकर विराट कोहली तथा वामिका भी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं, वीडियो को शेयर करते हैं अनुष्का ने लिखा जब आपसे कोई पेंटिंग करने को कहता है और आप मास्टर पीस बना देते हैं,
इस पेंटिंग को देखने के बाद जूरी भी निर्णय लेने से मुकर गई, इस वीडियो में पेंटिंग में बेटी के लिए इस्माइल और पति के लिए दिल बनाती हुई अनुष्का दिख रही है। इस वीडियो को देखने के बाद उनके काफी फ्रेंड्स ने रिजेक्ट किया है वही नीति मोहन जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
वैसे अनुष्का शर्मा करीब 4 साल के बाद बॉलीवुड में फिर से डेब्यू करने जा रही हैं, उनकी आने वाली फिल्म का नाम है ‘चकदा एक्सप्रेस” जिसमें वह भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी से प्रेरित है। इस फिल्म के लिए वह काफी परिश्रम कर रही है, जिस प्रकार सुल्तान फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली थी उसी प्रकार किस फिल्म में भी काम करने के लिए क्रिकेट की शिक्षा ले रही हैं।
View this post on Instagram