आँखों का टेस्ट – इस कारपेट में छिपा है एक मोबाइल फोन, नहीं ढूंढ पा रहा कोई, चेक करें

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के पिक्चर तथा वीडियोस वायरल होते रहते हैं, इसी श्रंखला में आजकल एक तस्वीर वायरल हो रही है जो कि काफी पुरानी है, दरअसल फोटो में दिखाया गया है कि एक कारपेट है और कारपेट के ऊपर एक ही स्टूल रखा है और उस कारपेट पर रखें मोबाइल को ढूंढना है। वायरल हो रही इस पिक्चर को फेसबुक ने शेयर किया है, अगर आपकी आंख तेज है या आप बाज की तरह निगाह रखते हैं तो आपको इस मोबाइल को इस पिक्चर में ढूंढना है।

यह फोटो जो वायरल हो रही है यह 2016 की है। इसे फेसबुक पर Jei Yah Mei नाम की यूज़र ने शेयर किया है। इसे अभी तक 1लाख 52हजार लोगों ने लाइक किया है वही 22 हजार से ज्यादा लोगों ने इस फोटो को शेयर भी किया है।

चलिए अगर आपने बहुत मेहनत कर ली और आप फोटो मैं मोबाइल नहीं ढूंढ पाए, तो चलिए हम आपको कुछ हिंट दे देते हैं क्योंकि मोबाइल का बैक कवर कारपेट के डिजाइन से मिलता-जुलता है इस वजह से मोबाइल आपको आसानी से नहीं दिखाई पड़ रहा, पर अगर आप टेबल के ठीक दाहिने तरफ देखेंगे तो आपको मोबाइल जरूर नजर आएगा क्योंकि वह मोबाइल सीधा नहीं बल्कि उल्टा रखा है, और मोबाइल का कैमरा एकदम साफ दिखाई पड़ रहा है ।

देखे वायरल फोटो 

three

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top