क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज भी लोगो द्वारा उतने ही पसंद किये जाते है | जितने पहले किये जाते थे, आज हम आपको सचिन के बारे में कुछ एसी बाते बताने जा रहे है, जिसे शायद आप नही जानते हो |
सचिन तेंदुलकर आज काफी लंबे वक्त से क्रिकेट की दुनिया से दूर है, लेकिन फिर भी खबरों में बने रहते है | सचिन ने 1989 मे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, यह के बाद 2013 तक उन्होंने अपने खेल कौशल को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया |
उनकी प्रोफेशनल लाइफ से हटकर इनके पर्सनल लाइफ भी बहुत शानदार रही है |
जब सचिन 17 साल के तभी अंजली तेंदुलकर उनके ऊपर दिल हार बैठे थी उन दिनों की बात करें तो अंजली की उम्र उस वक्त 23 साल की सचिन तेंदुलकर उस वक्त इंग्लैंड दौरे से लौट रहे थे | आपको बता दे की उनकी पत्नी उनसे 6 साल उम्र में बड़ी है | इनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है|
झूटी पत्रकार बनकर उनके घर में घुस आयी थी अंजलि तेंदुलकर
एक बार सचिन से मिलने के लिए अंजलि तेंदुलकर एक झूठी पत्रकार बनकर सचिन तेंदुलकर के घर में उनका इंटरव्यू लेने के लिए पहुंची गयी थी | आपको बतादे की अंजलि ने मेडिकल की पढ़ाई की थी और उनका सपना एक डॉक्टर बनने का था | उनसे मिलने के लिए वह कई प्रयास करती रहती थी | दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा जिसके बाद आखिरकार सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर का इश्क मुकम्मल हो गया |
दोनों की सगाई 1994 में न्यूजीलैंड में हुई थी | उस समय सचिन तेंदुलकर की उम्र जहां 22 साल थी वही अंजली की उम्र उस समय 28 साल थी | आज उनके दो बच्चे है, और वह एक सफल वैवाहिक जीवन जी रहे है |
इनकी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर और एक बेटा अर्जुन तेंदुलकर है | सचिन की बेटी सारा सोशल मीडिया पर लोगो के बिच काफी पॉपुलर है और लोगो के बिच यह काफी एक्टिव रहती है | उनका बेटा अर्जुन क्रिकेट की दुनिया में पिता की तरह आगे बढ़ रह है |