उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है | वह कई तरह के पोस्ट और विडियो को शेयर करते रहते है | उन्होंने इन दिनों भी एक ऐसी ही पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद यह काफी वाइरल हो रही है | इन तस्वीरों को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है | इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन लिखा है, जिसे पढ़कर लोग सोचने पर मजूबर हो रहे हैं |
उद्योगपति आनंद महिंद्रा इसके पहले भी कई तरह की पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहे है | उनके कुछ पोस्ट मजेदार होते हैं तो कुछ इंस्पीरेशनल होते है, अब जो पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर वायरल हो रही है | इन फोटो में आप देख सकते है, की एक चिड़िया रेलवे ट्रैक पर बैठी हुई नजर आ रही है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छा रहा है और लोग अपना रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं |
She is now in worldwide demand by Corporations for the role of Chief Risk Officer… pic.twitter.com/5y7becD6ZO
— anand mahindra (@anandmahindra) November 23, 2021
उन्होंने फोटो के साथ लिखा- एक मां, मैथमैटिक्स, फिजिक्स और रेलवे इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ, उनका यह कैप्शन पढकर सभी लोग बहुत हेरान है | उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘वह अब मुख्य जोखिम अधिकारी (Chief Risk Officer) की भूमिका के लिए कॉरपोरेशन्स द्वारा दुनिया भर की डिमांड में है |
कैप्शन को पढ़ने के बाद यूजर अंदाजा लगाया रहे है कि आनंद महिंद्रा कितने बिजनेस माइंडेड हैं | यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसे काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है | अभी तक इस तस्वीर पर हजारों लाइक्स और व्यूज आ चुके हैं, जबकि करीब 2000 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया | यह पोस्ट लगातार वाइरल हो रही है और इसमे कई लोग अपनी राय भी साझा कर रहे है |
आपको बता दें इससे पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने खुद की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे 17 साल के नजर आ रहे थे | उनकी ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जवानी के सबसे अच्छे वीकेंड को याद करते हुए | 1972 में मैं 17 साल का था, मैं और मेरा एक दोस्त अक्सर ट्रकों पर सवारी करके ‘बॉम्बे’ से ‘पूना’ तक जाया करते थे | शायद तभी मुझे खुली सड़कों से प्यार हो गया. उस वक्त बॉलीवुड फिल्म ‘परिचय’ आई थी और हम ‘मुसाफिर हूं यारों’ गाते हुए जा रहे थे |
लोग अक्सर उनकी पोस्ट को बहुत पसंद करते है, और आये दिन वह अपने फेंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते रहते है | आप भी उनकी शेयर की गयी तस्वीरों को उनके अकाउंट पर देख सकते है |