बच्ची का भावुक कर देना वाला, एयरपोर्ट का वीडियो हुआ वायरल, सुरक्षाकर्मी से इस तरह मांगी अनुमति।

एयरपोर्ट पर बच्ची का भावुक कर देना वाला वीडियो हुआ वायरल

बच्चे मन के सच्चे होते है, यह बात हम सभी जानते है | आपने कई तरह के बच्चो के विडियो को देखा है, जिसमे वह मस्ती करते हुए नजर आते है | लेकिन आज हम आपको एक बच्चे का भाउक करने वाला विडियो सामने आया है |

इस समय एक विडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे कतर के अहमद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक छोटी बच्ची का वीडियो देख सकते है | इसमें आप देख सकते है की किस तरह से बची अपने पेरेंट्स से मिलने जाती है | क्लिप में आप देख सकते है की किस तरह से छोटी बच्ची एक सुरक्षाकर्मी के पास अनुमति मांगने के लिए जाती |

यह विडियो कतर के हमद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का है, उसके अंदाज के सभी कायल हो गए हैं। क्लिप में दिखाया गया है कि छोटी बच्ची एक सुरक्षाकर्मी के पास अनुमति मांगने के लिए जाती है, इस दौरान बच्ची इशारों में इस तरह से अपनी बात कहती है कि लोग भावुक हो जाएंगे | इस विडियो को ट्विटर से साझा किया गया है |

चाची को गले लगाने के लिए दौड़ी

जब अधिकारी से अपनी चाची से मिलने के लिए अनुमति मांगती है, थोड़ी देर बाद वह खुद अपनी चाची को बुलाने की कोशिश करती है, उसके बाद वह चाची से मिलने के लिए जाती है | ये देखकर उसकी चाची दौड़कर उसे गले लगा लेती है |
इस वीडियो को अभी तक 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं | सोशल मीडिया के यूजर जहां बच्ची के मनमोहक अंदाज की तारीफ करते नहीं थके वही उसके अंजाद को देखकर कायल हो जाते है | कई यूजर को वीडियो का मधुर अंत पसंद आया जिसे देखकर सभी लोग कायल हुए है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top