इस बुजुर्ग महिला को लोग कर रहे सलाम – भीख नहीं मांगती हैं, कलम बेचकर अपना पेट पालती हैं।

कलम बेचकर अपना पेट पालती एक बुजुर्ग महिला

हमने समाज में कई लोगो को भीख मांगते हुए देखा है, जिसमे नोजवान लोग भी शामिल होते है | लेकिन हम आपको इन दिनों सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर दिखने जा रहे है, जिसे लोग सलाम कर रहे है | वह बुजुर्ग होते हुए भी पेन बेचकर आपना गुजारा कर रही है, इस तस्वीर को काफी लोग पसंद कर रहे है |

यह तस्वीरे दिल को छू लेने वाली है, सोशल मीडिया कई लोगों की ज़िंदगी में एक उम्मीद बन कर आई है | सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अलावा कई बार आपको ऐसी चीज़ें पढ़ने को मिल जाती है, जो बेहतरीन होती है | इस वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला अपनी गुजर बसर के लिए पेन बेचती हुई नज़र आ रही है |

आपको बता दे की इस वृद्ध महिला का नाम रतन है, यह पुणे के एमजी रोड पर पेन बेचती हैं | इस पोस्ट को राज्यसभा सांसद Vijayasai Reddy V ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके बाद से इनकी यह तस्वीर वाइरल हुई है | पेन के साथ उन्होंने एक जानकारी भी शेयर की है, और लिखा की ‘मैं भीख नहीं मांगना चाहती, प्लीज 10 रुपये में नीला पेन खरीद लीजिए – शुक्रिया, आशीर्वाद.’

इस फोटो को देखने के बाद कई लोगो ने इस वृद्ध महिला का फोटो रीट्वीट किया है | ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूज़र ने लिखा है, की वाकई में देखना सुखद है, महिला अपने अभिमान के साथ समझौता नहीं कर रही है और अपने दम पर अपना गुजारा कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top