यह खबर जानकर आपको काफी हैरानी होगी कि, अमेरिका में पुतिन को अचानक हार्ट अटैक आ गया है I इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए आखिरकार पुतिन की मौत हो गई I
हम सभी जानते हैं कि पुतिन नाम सुनकर आप की खेती के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि पुतिन नाम सुनकर आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है, यह एक बाघ का नाम है, जिसकी अमेरिका में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है I
एक मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के अनुसार चिड़ियाघर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुतिन बाग की उम्र 12 वर्ष थी उसे 2015 में चिड़ियाघर में लाया गया था, उसका जन्म 2009 में चेक गणराज्य में हुआ था I जन्म के बाद उसको यह नाम दिया गया था I इसके बाद उसने डेनमार्क के चिड़ियाघर में 6 साल बिताएं उसके बाद उसे मीनासूटा लाया गया I हालांकि उसको पशु चिकित्सा पशु स्वास्थ्य मिशन के बावजूद नहीं बचाया जा सका और उसकी हार्ट की बीमारी से मौत हो गई I
चिड़ियाघर में अचानक हुए दर्दनाक हादसे से चिड़ियाघर के सभी लोग दुखी हैं बताया जा रहा है कि यहां कर्मचारी पिछले करीब 40 सालों से बाघ की देखभाल कर रहे हैं I इस दौरान चिड़ियाघर परिसर में 40 से अधिक बाघ का जन्म हुआ है I चिड़ियाघर के निर्देशक जॉन खोले ने कहा कि पुतिन के मरने के बाद हम सभी के लिए कठिन समय है, इसके लिए हम कुछ समय के लिए शोक मनाएंगे I
चिड़ियाघर में 103 अमूर बाघ शामिल
आपको बता दे की अमूर बाघ की प्रजातियों के अस्तित्व को बचाने के लिए पुतिन को हेल्थ एग्जामिनेशन से गुजरना पड़ा था, जिसके तहत शावकों के प्रजनन के लिए, उससे सैंपल लिए गए थे I चिड़ियाघर ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ जू और एक्वेरियम (AZA) द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तरी अमेरिकी चिड़ियाघरों में लगभग 103 अमूर बाघ हैं इसके साथ ही 500 से कम अमूर बाघ जंगल में रह रहे हैं I
चिड़िया घर वालों ने बताया कि पुतिन का कुनबा काफी बढ़ चुका है साल 2017 में उनके साथ चिड़ियाघर में उनके साथ कई बाघ पैदा हुए हैं I चिड़ियाघर की देखभाल करने वाले डॉक्टर टेलर ने एक बयान में कहा कि पुतिन की हेल्थ एग्जामिनेशन एक नियमित प्रक्रिया थी, जिसके तहत बाबू की देखभाल की जाती है I इस दौरान सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई और टीम ने पुतिन को बचाने के लिए सभी तरह के प्रयास किया लेकिन आखिरकार उसकी मौत हो गयी I
यह सभी जानकारी न्यूज़ साइट के माध्यम से प्राप्त हुई है