100 रुपये में बेची थी, आलिया भट्ट ने अपनी फटी हुई जींस, उसके लिए दिया गया था यह ऑफर ?

100 रुपये में बेची थी आलिया भट्ट ने अपनी फटी हुई जींस

नई दिल्ली: बालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को आज हम सभी जानते है, इन्होने बहुत छोटी उम्र में ही कामयाबी हासिल कर ली है। आज उनको फ़िल्मी दुनिया में बेहतरीन अदाकाराओ में गिनती की जाती है। आने वाले समय में वह कई नयी फिल्मो में देखि जा सकती है। आलिया ने समय के साथ अपने आप को बहुत बदला है, ऐसे में वो अब बेहतरीन अदाकारा बनती जा रही है।

आलिया ने बेची जींस

लेकिन आपको हम आज उनके जीवन का एक किस्सा सुनाने जा रहे है, जिसमे उन्होंने एक बार मात्र 100 रुपये में अपनी जींस को बेच दिया था, आलिया भट्ट के कई फैंस है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए परेशान रहते हैं। ऐसे में अगर वो अपने आउटफिट ही बेचने में लग जाएं तो सोचिए कितना बवाल मचेगा, लेकिन एक समय आलिया ने ऐसा शाहरुख से काम्पटीशन जीतने के लिए किया था।

सैकेंड हैंड जींस बेची

एक बार जब आलिया अपनी फिल्म डियर जिंदगी की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी, उस दौरान उन्हें एक टास्क दिया गया था जिसे जीतने के लिए उन्होंने मात्र 100 रुपये में ही जींस को बेच दिया था। यह सभी कुछ उन्होंने कपिल के शो में किया था। शर्मा ने आलिया और शाहरुख को कुछ सामान दिए थे और इन सामानों को बेचने के लिए कहा गया था।

इसमें शाहरुख तो बडी आसानी से अपना सामान बेच देते हैं लेकिन आलिया तो अपने सामान को बेचने के लिए थोड़ी मुश्किल होती है। आलिया के पास एक जींस भी होती है जिसे लेकर वो कहती हैं कि ये जींस उनकी है और उन्होंने इस जींस को दो साल पहना है जिसे वह 100 रुपये में बेचना चाहती हैं। ऐसे में उनके फैंस ने इस जींस को 100 रूपए में खरीद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top