हम सभी जानते है, की बॉलीवुड स्टार किड्स को किसी तरह की पेसे की कोई कमी नही रहती है | आज कई बॉलीवुड स्टार किड्स अपने उपर बहुत पैसा खर्च कते है | लेकिन अक्षय कुमार इन सभी से थोड़े अलग है वह अपने बेटे को ज्यादा पैसा खर्च करने नही देते है |
अक्षय कुमार अपने उसूलों के पक्के हैं, वे अपने डेली रोटीन को स्ट्रिकली फॉलो करते हैं और अपनी फेमिली को भी करवाते है | अक्षय अपने बच्चों के काफी करीब हैं और उन्हें सामान्य बच्चों की तरह ही रखते हैं | वही उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को जब कभी किसी काम की वजह से बाहर रहना पड़ता है, तब वे अपना काम खत्म करके जल्दी आते हैं और बच्चों को संभालते हैं |
इस तरह से वह अपने बच्चो का सभी तरह से काफी ध्यान रखते है, आपको बता दे की अक्षय कुमार के दो बच्चे हैं | बेटे का नाम आरव है और बेटी का नाम नितारा है | एक बार इंटरव्यू में अक्षय ने खुलासा किया कि उनका बेटा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है और आरव लोगों को यह बताना बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है कि वह अक्षय कुमार का बेटा है साथ ही उसका रहन सहन भी काफी नोर्मल रहता है |
वही आरव अपने पिता की तरह ही बेहद स्मार्ट और फिट हैं | आरव ने मुंबई के जुहू स्थित इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है, साथ ही कुकिंग कोर्स की भी पढ़ाई की है, इसकी ट्रेनिंग आरव ने लंदन में ली है |
आपको जानकर हेरानी होगी की अक्षय कुमार अपने बेटे आरव को पैसे भी गिनकर देते हैं | ऐसा वह इसलिए करते है, की वे अपने बच्चों को पैसों की अहमियत बताना चाहते हैं और उनको फिजूल खर्ची से भी दूर रखना चाहते है |