भूख से बेहाल सांप ने निगल लिया AK47 बन्दुक, उसके बाद जो हुआ देखे वीडियो

AK47

सांप एक विषैला जानवर है, कई बार वह इंसानों को निगल भी चुका है, मीडिया पर ऐसा ही एक तस्वीर वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे एक साथ में एके-47 राइफल को निगल लिया है। इस तस्वीर में दिखाया गया है कि जमीन पर कोई साप नुमा चीज पड़ी हुई है जिसके बीच का हिस्सा राइफल के आकार का है।
और फोटो शेयर करने वाले ने कैप्शन में लिखा ” रूस में एक सांप ने एके-47 राइफल निगल लिया, “कितना बहादुर सांप था ”

इसके पश्चात इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ने खोज की तथा यह पाया कि सोशल मीडिया पर जो यह फोटो वायरल हो रहा है वह असली साप नहीं है, बल्कि एक रूस के आर्टिस्ट ने रबड़ की बनी हुई एक कलाकृति की फोटो है जिसे लोग साप समझ रहे हैं।।

AK47

वही काफी लोग इस वायरल फोटो को असली मानकर उसे पोस्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोग दुविधा में हैं कि क्या यह सचमुच का सांप है अगर सांप नहीं है तो यह कौन सी चीज है? जब सच्चाई का किया गया तो पता चला कि यह सांप जैसी जो आकृति दिख रही है, वह एक फोटो है और उसे कई आर्ट वेबसाइट में बतौर कलाकृति बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है।

बताया एक नकली सांप है, आर्ट गैलरी वालों ने इसका नाम AK- Python लिखा गया है, यह कलाकृति रबड़ की बनी हुई है, इसे बनाने वाले कलाकार का नाम है स्लोनोव, जो कि एक रूसिया टेस्ट है, इसी कलाकृति की दूसरी फोटो आर्ट प्राइस नाम की वेबसाइट पर भी प्राप्त हुई, इस कलाकृति को 2019 में बनाया गया।

इसे इंस्टाग्राम पेज पर “contemporaryart “StopWAR औरWorldPeace जैसे हैस्टैग के साथ वायरल फोटो पोस्ट की।

वासिली स्लोनोव रूस के एक मशहूर आर्टिस्ट है, जो अपनी कला के माध्यम से राजनीति से जुड़े विषयों को अक्सर उठाते हैं, उनकी कलाकृतियां अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय बनती रहती है।

फोटो की सत्यता के साथ यह बात साफ हो चुकी है कि रूस आर्टिस्ट स्लोनोव की रबड़ से बनी आकृति को कई लोग ak-47 राइफल निगल जाने वाला असली सांप समझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top