सोशल मीडिया पर सांपों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, दुनिया में काफी सांपों की प्रजातियां पाई जाती है, उन्हीं में एक कोबरा भी है, जिसके काटने के बाद किसी भी व्यक्ति या जानवर के बचने की कोई उम्मीद नहीं होती सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के के संग कोबरा सांप को दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कोबरा सांप जिसकी लंबाई 5 से 6 मीटर है वह एक बच्चे के पास रेंग रहा है जिसका मुंह बच्चे ने एक बांह के नीचे दबा रखा है तथा उसका दूसरा भाग उसके पैर के पास रेंग रहा है, बच्चा है बार बार उसको हाथ फैर कर प्यार कर रहा है, उसे जरा सा भी डर नहीं लग रहा है, उस लड़के की बहादुरी देखकर वाकई हर आदमी अचंभित हो जा रहा है।
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर animalsareamazinggg नमक के अकाउंट में शेयर किया है इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा तथा हजारों लोगों ने पसंद किया उसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” लगता है अभी सांप भूखा है अगला यही लड़का होगा ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” वाकई लड़का काफी बहादुर है ” किसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस लड़के की बहादुरी की सराहना की है।
View this post on Instagram