गलती से अजगर के पीठ पर जा बैठा क्यूट सा बच्चा, उसके बाद भगवान की कृपा रही अच्छी- वीडियो

viral video

सोशल मीडिया पर सांप से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, एक बेहद खौफनाक जानवर है, इसके नाम सुनते ही लोगों के मन में डर समा जाता है, सांप का एक बूंद विष ही लोगों को मृत्यु दंड देने के लिए काफी है। पर यहां हम एक बहुत बड़े अजगर के संग एक छोटे बच्चे का वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा, बेहद खौफनाक अजगर के ऊपर बैठा हुआ है, ऊपर बैठकर वह बहुत मस्ती से खेल रहा है वीडियो देखने वाले काफी डरे हुए हैं उनकी आंखें खुली की खुली है उसको देखते ही लोगों की रूह कांप जा रही है। बच्चा उत्साह को एकदम खिलौने की तरह समझ रहा है और उसका व्यवहार भी खिलौने ही जैसा है उसे देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा कि वह सांप से डर रहा है। यह वीडियो देखने के बाद काफी ज्यादा डरावना लग रहा है डरावना पर उस समय चरम सीमा पर पहुंच जाता है जिस समय बच्चा मस्ती से उस सांप के साथ खेल रहा होता है तभी सांप अपनी जीभ निकालकर उसको मारता है, और उसकी तरफ फन करके आगे बढ़ता है। वैसे तो वीडियो देखकर काफी डर लग रहा है लेकिन तब आदमी थोड़ा सामान्य होता है जब यह देखता है कि अजगर कुछ समय बाद रुक जाता है और बच्चे पर हमला नहीं करता।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम में अकाउंट पर rasai – viper नाम की आईडी ने शेयर किया है, इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा पसंद किया तथा अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” वीडियो बनाने के चक्कर में बच्चे को मौत के मुंह में ना डालें ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” ऐसी प्रसिद्धि किस काम की जो बच्चों की जान पर ही बन आए, इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में लापरवाह मां बाप के बारे में कमेंट किया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saurabh Jadhav 2110 (@rasal_viper)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top