नागिन डांस का बीता जमाना, मार्केट में बरपाया अजगर डांस ने बवाल, वीडियो वायरल

ajagar dance viral video

सोशल मीडिया पर डांस से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देखने के बाद कई बार तो इतनी हैरानी होती है कि इतने बढ़िया बढ़िया कलाकार अभी तक कहां छिपे थे। तो वही काफी इतने मजेदार मजेदार डांस भी देखने को मिलते हैं कि व्यक्ति हंसी को रोक नहीं पाता हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक अजगर डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख़ दर्शक हंस कर लोटपोट हुए जा रहे हैं।

18+ क्लिक करें

सोशल मीडिया पर डांस के दौरान कई गाने समय-समय पर ट्रेड करते रहते हैं, पर जब नागिन की धुन बजती है तो अच्छे-अच्छे गाने उसके सामने फीके पड़ जाते हैं और उस धून क़ो सुनकर कोई भी व्यक्ति अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाता। ऐसा ही वीडियो में दिखाया गया है कि एक आदमी जो कि काफी मोटा है, जिसने बनियान के संग काफी ऊंचे से लुंगी बांधा हुआ है,

उस पर सफेद दुपट्टे को लपेटकर नागिन की म्यूजिक पर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। वही उसके सामने एक आदमी बीन बजाने की भी कॉपी कर रहा है। उसके डांस करने के अदा को देंख दर्शक हंसकर गिरे जा रहे हैं।, इस जबरदस्त वीडियो को हम News24 के चैनल पर देख सकते हैं। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया इसी के साथ कुछ ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक यूजर ने लिखा “यह नागिन डांस है यह अजगर डांस ” वही काफी लोग में प्रतिक्रिया बॉक्स में इस डांस को देखने के बाद हंसने वाला इमोजी बनाकर सेंड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top