ऐश्वर्या राय का बेटा और अमिताभ का पोता… कमाता है करोड़ों रुपए

ऐश्वर्या राय का बेटा और अमिताभ का पोता... कमाता है करोड़ों रुपए

टीवी जगत पर आने वाला मशहूर शो द कपिल शर्मा शो इन दिनों काफी ज्यादा टीआरपी गेन कर रहा है और लोग उसके शो को देखना बहुत पसंद भी करते हैं। भले ही शो की टिकटें कुछ ज्यादा महंगी रहती हो,‌लेकिन तब भी लोग उन्हें खरीद कर शो को सामने से देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

इसके अलावा जो उन टिकटों को खरीदने में समर्थ नहीं हो पाते। वह ऑनलाइन ही या टीवी के द्वारा इस शो का मजा लेते हैं। कपिल शर्मा के साथ ही उस शो में काम करने वाले अन्य कलाकारों की भी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। वह सभी इस शो के एक एपिसोड के लिए काफी ज्यादा अमाउंट लेते हैं।

आज हम उस शो में ही काम करने वाले एक छोटे किरदार की बात करने जा रहे हैं, जिसको आप सभी लोग खजूर के नाम से जानते हैं।खजूर द कपिल शर्मा शो में ही काम करने वाला एक किरदार है जिसका रियल नेम कार्तिकेय है। कार्तिकेय द कपिल शर्मा शो में काफी लंबे समय से एक्टिंग करते आ रहे हैं। जब वह एक्टिंग करते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि एक बच्चा एक्टिंग कर रहा है।

वह हमेशा ही अपने जोक्स को काफी बढ़िया तरीके से प्रदर्शित करते हैं और एक बार तो उन्होंने विश्व सुंदरी महिला ऐश्वर्या राय तक को अपनी मम्मी कहा था। ऐश्वर्या राय ने भी इनको अपना बेटा मान लिया था। जिसके बाद इन्होंने जोक्स का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए अमिताभ बच्चन को अपना दादा और अभिषेक बच्चन को अपना पापा भी बुलाया था।

कार्तिकेय की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है और लोग इस छोटे एक्टर की एक्टिंग को देखना बहुत पसंद करते हैं। आपको इनके फीस के बारे में बताएं तो यह मात्र 1 एपिसोड करने के लिए एक लाख 50 हजार रुपए चार्ज करते हैं। जो की किसी भी चाइल्ड एक्टर के द्वारा चार्ज किए जाने वाला बहुत बड़ा अमाउंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top