ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने इस तरह से की सियाराम की आरती, की सभी लोगो को आई पसंद – देखे विडियो।

सियाराम की आरती करती दिखी आराध्या बच्चन

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन को भी आज सभी लोग जानते है, यदि वह किसी भी तरह का डांस या कुछ भी करती है, तो मीडिया की नजर में आ जाती है | आज उनका एक विडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे वह आरती करती हुई नजर आ रही है |
आराध्या बच्चन का यह वीडियो सामने आया है, जिसमे वह सिया राम का भजन गाती हुई दिखाई दे रही हैं | यह वीडियो पुराना है, लेकिन यह सुनने में बहुत ही मधुर है, और नवरात्रि के मौके के लिए एकदम परफेक्ट भी, जो इस समय लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है |

सियाराम की आरती करती दिखी आराध्या बच्चन

विडियो में आप देख सकते है की, आराध्या बच्चन पिंक कलर की फ्रॉक पहन अपने दोनों हाथों को जोड़कर सिया राम का भजन गा रही हैं | आराध्या को इस तरह भगवान की भक्ति करता देख उनके फैन्स भी बेहद खुश हैं और उनके परवरिश की तारीफ कर रहे हैं | उनके इस तरह से भजन गाना लोगो को काफी पसंद आ रहा है |

आपको बता दे की बच्चन परिवार किसी भी त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाता है, चाहे वह दिवाली हो या नवरात्री सभी तरह के त्योहारों को मनाने है | बच्चन परिवार की आस्था भी भगवान पर खूब है, ऐसे में आराध्या को दिए गए संस्कारों को देखकर फैन्स अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं |

इसके पहले भी आराध्या बच्चन अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं, जिसके बाद वे खूब लाइमलाइट में भी आई थीं | इस वीडियो में आराध्या ने अपनी हाइट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, अभी आराध्या महज 9 साल की है लेकिन इतनी कम उम्र में उनमे बहूत अच्छे संस्कार है | आप भी इसके विडियो को देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top